रणबीर गंगवा के काफिले में PCR एक्सीडेंट मामला: 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश
हांसी के गढ़ी गांव के पास पीसीआर-2 दुर्घटना मामले में एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जांच में पता चला कि पीसीआर-2 मंत्री रणबीर गंगवा को छोड़ने के बाद निजी काम से भिवानी जिले के मुंढाल गांव गई थी। वापसी में गढ़ी गांव के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। लापरवाही के कारण यह निलंबन किया गया है।
संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। गढ़ी गांव के पास पीसीआर-2 एक्सीडेंट मामले में एसपी ने तीनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। गाड़ी में सवार पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि वीरवार देर रात करीब पौने एक बजे कंट्रोल रूम हांसी से जानकारी मिली थी कि गढ़ी गांव के पास हांसी पुलिस की पीसीआर-2 एक्सीडेंट हो गई है। तीन स्टाफ को चोट लगी।
उन्हें नागरिक अस्पताल हांसी में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पाया कि पीसीआर- 2 पहले हरियाणा सरकार में मंत्री रणबीर गंगवा की पायलट कर रात 10:23 बजे रामायण टोल प्लाजा पर उन्हें छोड़ दिया था।
उसके बाद पीसीआर-2 की ड्यूटी थाना शहर हांसी के एरिया में थी। पुलिसकर्मी निजी कार्य से पीसीआर लेकर भिवानी जिले के मुंढाल गांव पहुंचे थे। वापसी में गढ़ी गांव के पास ट्रक में पीछे से टक्कर मारकर पीसीआर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए लापरवाही का परिचय दिया। उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गाड़ी को ठीक करवाने में जितना भी खर्च आएगा इन सभी स्टाफ से वहन किया जाएगा।
यह था मामला
कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा वीरवार रात नारनौल से नेशनल हाईवे 152- डी से होकर हिसार आए थे। हांसी जिला पुलिस की पीसीआर ने गढ़ी गांव से हांसी के रामायण टोल प्लाजा तक मंत्री के काफिले को पायलट किया था।
देर रात पुलिस की गाड़ी वापस गढ़ी की तरफ जा रही थी। गढ़ी गांव के पास ट्रक के साथ टक्कर होने पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार और कांस्टेबल विजय को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हिसार रेफर किया गया था।
तीसरे घायल पुलिसकर्मी धर्मपाल को उनके स्वजन हिसार ले गए। हादसे के बाद सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।