Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम नाटक क्लब के नौवीं वार प्रधान बने पवन मोटू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Sep 2021 11:14 PM (IST)

    शहर सामाजिक संस्था श्री राम नाटक की कार्यकारिणी का विस्तार।

    Hero Image
    राम नाटक क्लब के नौवीं वार प्रधान बने पवन मोटू

    फोटो कैप्शन 15 एच आई एस 57

    संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : शहर सामाजिक संस्था श्री राम नाटक क्लब की बैठक राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित हुई। जिसमें वर्ष 2021 में होने वाली रामलीला के संदर्भ में चर्चा की गई। बैठक में श्री राम नाटक क्लब की कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा ने वर्ष 2019ट्ठ 20 और वर्ष 2020 ट्ठ21 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके बाद वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें श्री राम नाटक क्लब के संरक्षक जगदीश जुगियानी व पवन गोयल ने अच्छे कार्य की बात करने का हवाला देते हुए पुरानी कमेटी को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया। जिसका मौजूद सभी सदस्यों व कलाकारों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया। इसलिए 2021 के लिए श्री राम नाटक क्लब के सदस्यों द्वारा लगातार नौवीं वार प्रधान पवन मोटू को चुना गया। इसके अलावा उप प्रधान राजू मेहता, मंच संचालक बजरंग लाल शर्मा, सचिव सुनील बिश्नोई, कोषाअध्यक्ष गौरव शर्मा, स्टार प्रचारक प्रवीण शर्मा और सोनू खेड़ा निरोध भी सर्वसम्मति से चुना गया। इस बारे में जानकारी देते राम नाटक क्लब के सचिव सुनील बिश्नोई ने बताया कि शहर की सामाजिक संस्था श्री राम नाटक क्लब द्वारा लगातार 1981 से 40 सालों से रामलीला मंचन कर रही है। सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन कोविड-19 के अंतर्गत जारी की जाएगी उसका पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया जाएगा। राम नाटक क्लब के प्रधान पवन मोटू ने बताया कि रामलीला के प्रति समर्पित सभी सदस्यों ने मुझे सहयोग दिया है। उन्होंने सभी सदस्यों व कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए रामलीला के हित में भी सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर रामलीला के वयोवृद्ध कलाकार मांगेराम शर्मा, मोहनलाल किगर, रामनिवास रंगीला, दीपक पोपली, पंकज बंसल, आजाद सिंह, दिनेश शर्मा, शुभम वशिष्ठ, मा. दुनीचंद, पवन गट्टानी, कृष्ण गोयल, सुंदर बिश्नोई, प्रदीप शर्मा, अमित शर्मा, पवन मेहता सहित समस्त सदस्य शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner