बरवाला के वार्ड 3 में 15 लाख की लागत से बन रहे पार्क में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। वार्ड पार्षद और निवासियों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और जांच की मांग की है। कनिष्ठ अभियंता प्रवीन चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच का आश्वासन दिया। पार्षद राजा महता ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
संवाद सहयोगी, बरवाला। शहर के वार्ड 3 में करीबन 15 लाख रुपयों की लागत से पार्क के निर्माण कार्य में क्षेत्रवासियों ने अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। वार्ड पार्षद व क्षेत्रवासियों ने निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निम्रस्तर की सामग्री इस्तेमाल करने व मानकों की अनदेखी करने की बात कही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से हो रहे निर्माण कार्य की तत्काल जांच करवाये जाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता प्रवीन चौहान मौके पर पहुंचें व उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इस संबंध में वार्ड तीन के पार्षद राजा महता ने बताया कि पार्क की चारदीवारी और उसमें लगाए जा रहे ग्रेनाइट पत्थरों के लगाने व निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्य में सुधार नहीं किया जा रहा है।
वार्ड पार्षद का कहना है कि नगरवासियों की मेहनत की कमाई टैक्स के माध्यम से आने वाली राशि को यदि इस तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जाएगा तो यह निंदनीय है।
जेई बोले- गुणवत्ता को लेकर मिली थी शिकायत
इस संबंध में जब नगर पालिका के जेई प्रवीण कुमार से बात की तो उनका कहना था कि वार्ड तीन में निर्माणाधीन पार्क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिली हैं। जिसकी उनके द्वारा जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता से करवाया जाएगा व तय मानकों के अनुरूप ही करवाया जाएगा। किसी भी ठेकेदार को गुणवत्ता से समझौता करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।