पंडित लख्मीचंद पर फिल्म बनाकर करेंगे हरियाणा के नए सिनेमा का आगाज : यशपाल शर्मा
जागरण संवाददाता हिसार : फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का उद्देश्य हरियाणा में कलाकारों को सह
जागरण संवाददाता हिसार : फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का उद्देश्य हरियाणा में कलाकारों को सही राह दिखाना है। उनके भीतर के कलाकार को जगाना है। भाभी और कई तरह के हास्य प्रसंगों से बनी अपनी छवि वाले कलाकारों को अब और आगे बढ़ना है। एक ऊंचे मुकाम तक जाना है ताकि हरियाणा की पहचान को भी एक खास सम्मान मिले। इसके लिए वे पंडित लख्मीचंद के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाकर आगाज करेंगे। ऐसे मंचन और फिल्मों के माध्यम से हरियाणवी फिल्मों को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे। ये बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने कही। वे दूसरे हरियाणा फिल्म फेस्टिवल (हिफ-2017) के शुभारंभ के बाद दर्शकों को संबोधित कर रहे थे। वहीं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकमत समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल ने कहा कि हरियाणा के लोग आज पूरे विश्व के मानचित्र पटल पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। फिल्म क्षेत्र हो या खेल क्षेत्र या फिर धर्म एवं राजनीतिक हर क्षेत्र में हरियाणा के लोगों ने विशिष्ट पहचान बनाई है। इस फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा।
फेस्टिवल के आरंभ में हरियाणा लोक संस्कृति की ओर से रंगारंग कार्यक्रम ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। गणेश वंदना के अलावा हरियाणवी लोक गीत'जय-जय भूमि वीर हरियाणा, यहां दूध-दही का खाना'ने खूब तालियां बटोरीं। वहीं सांग 'कुएं की पनिहारी, मैं बड़ी दूर तै आया'ने बाल-विवाह पर कटाक्ष करते हुए सामाजिक संदेश दिया। दोपहर बाद निर्देशक जयंत प्रभाकर की हरियाणवी सुपर हिट फिल्म'चंद्रावल'और अश्विनी चौधरी की फिल्म'धूप'को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया गया। चंद्रावल ने एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा कर दीं। दर्शकों ने फिल्म की खूब सराहना की।
----------
ये रहे मौजूद -
चार दिवसीय समारोह के दीप प्रज्जवलन के मौके फिल्म स्टार एवं निर्देशक यशपाल शर्मा, डायरेक्टर अश्विनी चौधरी, हरियाणा की पहली फिल्म चंद्रावल की टीम सहित विभिन्न कलाकार मौजूद रहे। समारोह में हरियाणा कला परिषद के सलाहाकार संजय भसीन, रामपाल बल्हारा, रघु¨वद्र मलिक, प्रशांत शुक्ला, रेखा, लीला सैनी, अनूप लाठर, जगत ¨सह जाखड़ की पत्नी एवं राजू मान, कार्यक्रम के आयोजक एवं डायरेक्टर धर्मेंद्र डांगी, कार्यकारी निर्देशक कंवलजीत मुद्गिल, रामपाल बल्हारा, अर्चना सुहासिनी, राजरानी टीम, दिनेश गोयल, नकुल देव, अरुणेश रोशन वर्मा, रूपम अहलावत, शेखर, अल्पना सुहासिनी, विशाल, पूनम शर्मा एवं नवीन निषाद आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।