Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar News: हरियाणा के हिसार में ट्रक से 18 किलो से ज्यादा अफीम बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 03:13 PM (IST)

    हरियाणा के हिसार में ट्रक से 18 किलो से ज्‍यादा अफीम बरामद किया गया। सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर निवासी आरोपी ज्ञान चंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा के हिसार में ट्रक से 18 किलो से ज्यादा अफीम बरामद

    हिसार, जागरण डिजिटल डेस्‍क: हिसार में एक ट्रक से 18 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर निवासी आरोपी ज्ञान चंद अपने ट्रक में अफीम लेकर आया था और एक कारखाने के बाहर खड़ा था। सिंह ने कहा कि पुलिस को देखकर चंद भाग गया और भागने में सफल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने कहा कि ट्रक की जांच के दौरान पुलिस को छत पर बने एक केबिन में छिपाकर रखी गई अफीम के 20 पैकेट मिले। एएसआई ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सदर हिसार पुलिस थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    वहीं दूसरी ओर ट्रेन में नशा तस्करी का आरोपित 8 महीने बाद मोहाली से गिरफ्तार

    हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में साल 2022 में बरामद 20 किलो 376 ग्राम चूरापोस्त व 400 ग्राम अफीम के मामले में कुरूक्षेत्र की एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने मोहाली से गुरजंट सिंह को गिरफ्तार किया। एएसआई नीरज कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक नशे की भारी मात्रा में खेप की तस्करी करके पानीपत से पंजाब की तरफ जा रहा है। इस पर टीम करनाल और कुरुक्षेत्र से हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर नशा तस्कर की खोज में जुट गई।

    ट्रेन के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जनरल बोगी से रिंकू को भारी मात्रा में नशे की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अंबाला जीआरपी में 11 जुलाई 2022 को क्राइम संख्या 176 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया था।

    अवैध धंधे में शामिल होकर तस्करी में अहम भूमिका निभाने की बात सामने आई

    आरोपित ने पूछताछ में मोहाली रुपनगर के गांव ककराली वासी गुरजंट उर्फ जनता पुत्र जरनैल सिंह के भी इस अवैध धंधे में शामिल होकर तस्करी में अहम भूमिका निभाने की बात सामने आई थी। तभी से टीम गुरजंट को गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी, आरोपित को रविवार मोहाली से गिरफ्तार किया।