Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएसजीयू ने शुरू की जय जवान-जय किसान पोस्टर स्पर्धा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:04 AM (IST)

    ओएसजीयू शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हुई है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षित करने एवं उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

    Hero Image
    ओएसजीयू ने शुरू की जय जवान-जय किसान पोस्टर स्पर्धा

    जागरण संवाददाता, हिसार : ओम स्टर्लिग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) ने वीर जवानों एवं मेहनतकश किसानों के सम्मान में पोस्टर स्पर्धा शुरू की है। जय जवान जय किसान विषय पर आधारित इस स्पर्धा में 15 से 22 वर्ष के विद्यार्थी पोस्टर बनाकर नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ओएसजीयू के चांसलर डा. पुनीत गोयल, प्रो चांसलर डा. पूनम गोयल, वाइस चांसलर प्रो. एनपी कौशिक एवं प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. पुनीत गोयल एवं डा. पूनम गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि ओएसजीयू शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हुई है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षित करने एवं उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा का दायित्व जहां सैनिक बखूबी निभा रहे हैं, वहीं देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का अप्रतिम योगदान है।

    इस दौरान ओएसजीयू में जय जवान जय किसान विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार भी आयोजित किया गया। वेबिनार में वाइस चांसलर प्रो. एनपी कौशिक एवं प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार ने अपने-अपने विचार रखे। वक्ता इतिहासकार डा. महेंद्र सिंह, डा. केवल कृष्ण एवं संयोजक प्रो. शोभना पोद्दार ने भी विचार साझा किए।

    वेबिनार में जहां डा. महेंद्र सिंह ने देश में किसानों व सैनिकों की भूमिका पर बखूबी प्रकाश डाला, वहीं डा. केवल कृष्ण ने भारत की सामरिक शक्ति पर विस्तार से चर्चा की। वेबिनार के दौरान ओएसजीयू द्वारा आयोजित ''जय जवान जय किसान पोस्टर स्पर्धा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रथम विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय विजेता को 1100 रुपये एवं तृतीय विजेता को 500 रुपये नकद राशि एवं प्रशस्तिपत्र पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। प्रतिभागी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन अपनी एंट्री भेज सकते हैं। विजेताओं की घोषणा राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन 12 जनवरी को की जाएगी। प्रतिभागी ए 4 या ए 3 शीट पर पोस्टर बना सकते हैं। प्रतिभागी पोस्टर के लिए किसी भी तरह के रंग इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को पोस्टर के नीचे अपना नाम, आयु, संस्थान, जिला, राज्य, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी लिखकर भेजनी होगी।