ऐ सालासर वाले मैं तेरा हो गया..पर झूमे श्रद्धालु
जागरण संवाददाता हिसार श्रीबालाजी युवा मंडल भगतसिंह मार्केट के तत्वावधान में रविवार रात
जागरण संवाददाता, हिसार : श्रीबालाजी युवा मंडल, भगतसिंह मार्केट के तत्वावधान में रविवार रात पुराने गर्वनमेंट कालेज मैदान में आयोजित किए गए 9वें श्रीबालाजी जन्मोत्सव में दिल्ली, लुधियाना व कोलकाता के गायक कलाकारों ने भजनों के माध्यम से वो रंग जमाया कि पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। मंडल के उपप्रधान राजू मेहता ने बताया कि खाटू श्याम के महंत मोहन दास चौहान व बालाजी के सेवक रतन गोयल के सान्निध्य में हुए जन्मोत्सव में समाजसेवी अनिल गुप्ता ने ज्योत प्रज्जवलित की व समाजसेवी रवि भुटानी ने गणेश पूजन किया। समाजसेवी चंद्राराम गुरी, संजय गोगिया, संजीव मित्तल, दीपक गिरधर, सतपाल गोयल मंगालीवाले व पवन रावलवासिया विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। मंडल के प्रधान अनिल गर्ग व अन्य सेवादारों ने सभी अतिथियों को मंडल की ओर से स्मृति चिह्न व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बालाजी के दरबार में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। हजारों लोगों ने दरबार में पहुंचकर माथा टेका। इसके अलावा भंडारा, सवामणी, फल, छप्पन भोग, पंचमेवा, केक, पान, टॉफी-चॉकलेट आदि का महाप्रसाद वितरित किया गया।
श्रीबालाजी जन्मोत्सव में दिल्ली से आए शीतल पाण्डेय ने अपनी चिर परिचित शैली में हम हारे-हारे-हारे-हारे के सहारे, भर दे रे श्याम झोली भर दे, जब से देखा तुझे-जाने क्या हो गया, ऐ सालासर वाले मैं तेरा हो गया, झांझर ढोल मंजीरा बाजे रे सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आना है. आदि भजन गाकर खूब धूम मचाई। लुधियाना से आए सुरेन्द्र जोगिया ने अपने भजनों के माध्यम से अनूठी छाप छोड़ी। उन्होंने बोलो तो सही क्यूं रूसया हो बाबा, अपने दिल का हाल सुनावण आयां हां, घूंघटियों आड़े आगयो जी-थानै देख कौनी पाई अखियां की शानदार प्रस्तुति दी। कोलकत्ता से आए ओम कुलथिया (मोंटू) ने भक्तगणों की फरमाइश पर हमें तो लूट लिया सांवरे सांवरिया ने, बालाजी के दर्श से बल्ले-बल्ले हो गई रे, सांची-सांची कह दे रे बाबा तू मेरा कोण लागै, बाजरे की रोटी खाले श्याम तू चूरमा नै भूल जावैगा आदि गाकर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। मंच संचालन करते हुए हिसार के रिकू खुराना ने भी बालाजी का गुणगान किया। देर रात तक बालाजी के जयकारे गूंजते रहे तथा भक्तगण झूमते रहे। दिल्ली के कानूड़ा म्युजिकल ग्रुप ने स्वर लहरियों द्वारा भक्तों को आनंदित कर दिया।
जन्मोत्सव में बालाजी के सेवक हरबंस लाल मेहता, शिवनिवास गर्ग, ऊषा बत्रा, विजय पठनेजा, राजू महता, पवन छाबड़ा, अनिल नियाणा अशोक बहार, जगदीश वधवा, मुकेश गुप्ता, सतीश बंसल, ललित गुप्ता, तरुण जैन, बंसीलाल पठनेजा, बिटू रहेजा, सुनील पलम्बर, संजय काठपाल, संजय सिगल आदि भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।