मुसीबतों का सामना करने वाले ही बनते हैं महान : अनिता कुंडू
जिन लोगों ने बुलंदियों को छुआ है। उन्होंने जीवन मे अनेक तकलीफें भी झेलनी पड़ी है। अगर आपको कुछ बनना है तो अपने आप को तकलीफों व मुसीबतों के बावजूद मजबूत बनाना होगा।
संवाद सहयोगी,नारनौंद : जिन लोगों ने बुलंदियों को छुआ है। उन्होंने जीवन मे अनेक तकलीफें भी झेलनी पड़ी है। अगर आपको कुछ बनना है तो अपने आप को तकलीफों व मुसीबतों के बावजूद मजबूत बनाना होगा। उक्त शब्द मुख्यतिथि मोटिवेशनल स्पीकर एवं पर्वतारोही अनीता कुंडू ने स्वर्गीय हेडमास्टर रामनिवास लोहान की याद में आयोजित पुरस्कार वितरण सम्मान एवं पौधारोपण समारोह के अवसर नारनौंद के मॉडल संस्कृति स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत राम विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे ओर रिटायर्ड जेई मुख्त्यार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के आयोजक अजय लोहान ने बताया कि स्वर्गीय हेडमास्टर रामनिवास लोहान की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक त्रिवेणी लगाई गई। इस दौरान कक्षा 6 से 12वीं तक के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया और बच्चों को 500 पौधे बांटकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय प्रभारी सत्यवान दुहन, कार्यक्रम के आयोजक अजय लोहान व स्टाफ सदस्यों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी सत्यवान दुहन, अरुण लोहान, राजेश कुमार, सुरेंद्र, सतबीर, सूरज, राजेन्द्र डीपी, सतपाल, अंजना मिगलानी, सूरज रेखा, कीमती, एबीआरसी उर्मिल, पूनम, रिटा, सुनीता, सरिता व ममता आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।