ऑनलाइन पिजा ऑर्डर करना पड़ा महंगा, युवती के खाते से निकले 1.42 लाख रुपये
संवाद सहयोगी हांसी लाल सड़क क्षेत्र में अपनी मौसी के घर पर आयी एक युवती को ऑनलाइन पिजा

संवाद सहयोगी, हांसी : लाल सड़क क्षेत्र में अपनी मौसी के घर पर आयी एक युवती को ऑनलाइन पिजा मंगवाना महंगा पड़ गया। डिलीवरी ब्वाय के कहने पर इस युवती ने मोबाइल पर आए एक लिक को क्लिक करके अपने एटीएम की पूरी डिटेल भेज दी। जिसके बाद युवती के खाते से एक लाख 41 हजार 997 रुपये निकल गए। शहर पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुलखनी गांव निवासी गरिमा ने बताया कि वो लाल सड़क पर अपनी मौसी के घर पर आई हुई थी और उसने गूगल से पिजा वाले का नंबर सर्च करके फोन किया तो जवाब मिला कि डिलीवरी ब्वाय की कॉल अभी आपके पास आएगी। इसके तुरंत बाद कथित डिलीवरी ब्वाय ने युवती को भेजा गया एक लिक क्लिक करने व एटीएम कार्ड का नंबर, यूपीआइ पिन आदि पूरी डिटेल भेज दी। युवती ने बताया कि फोन पर अभी बात चल ही रही थी कि उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए और अलग-अलग 11 बार रुपये कटने के बाद कुल एक लाख 41 हजार 997 रुपये उसके खाते से निकल गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।