Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में डबवाली के व्यापारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस को दी शिकायत

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 11:32 AM (IST)

    सिरसा रानियां के बाद अब डबवाली के व्यवसायी संदीप को वाट्सअप काल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी दी है कि रकम नहीं दी तो उसके परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित ने इस संबंध में शहर थाना डबवाली में शिकायत दी है।

    Hero Image
    सिरसा में दो दिन पहले रानियां के एक व्यापारी से मांगे थे 30 लाख, अब मांगे एक करोड़ रुपये

    जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में रंगदारी मांगने के मामले लगातार बढ़ रहे है। सिरसा, रानियां के बाद अब डबवाली के व्यवसायी संदीप को वाट्सअप काल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी दी है कि रकम नहीं दी तो उसके परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित ने इस संबंध में शहर थाना डबवाली में शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म का काम कर रहा है। मंडी किलिंयावाली जिला मुक्तसर व डबवाली के समीप गांव में फीड व पोल्ट्री फार्म का काम करता है। उसके मोबाइल पर मंगलवार रात को अज्ञात विदेशी नंबर से वाटसअप काल व 17-18 मैसेज आए और उससे एक करोड़ रुपये की डिमांड की गई। इसके बाद बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे फिर वाटसअप काल आई और कहा कि मांग पूरी न करने पर उसके परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले रानियां के राइस मिल संचालक से भी अज्ञात व्यक्ति ने वाटसअप काल कर 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। व्यापारी मुनीश कुमार ने रानियां थाना में इस संबंध में शिकायत दी है। मुनीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 26 मार्च से कई बार वाटअप काल आई और अज्ञात व्यक्ति ने उससे 15 लाख रुपये मांगें। रुपये न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी। बाद में 27 को भी काल्स आई। इसके बाद 28 को जब काल आई तो उसने काल रिसीव नहीं की। जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने वाटसअप पर मैसेज लिखा कि अब उसे 15 की जगह 30 लाख रुपये देंगे होंगे।

    वर्णनीय है कि इससे पहले भी सिरसा में रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस दो मामलों को ट्रेस भी कर चुकी है और आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।