Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी अपील पर मल्टीप्लेक्स में नहीं हुआ भारत-पाक मैच का प्रसारण', ऑपरेशन सिंदूर में शामिल पूर्व सैनिक का दावा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    हिसार में भारत-पाक क्रिकेट मैच का प्रसारण एक पूर्व सैनिक की अपील पर रद्द कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर में वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिक ने सनसिटी मल्टीप्लेक्स से प्रसारण रोकने का आग्रह किया था क्योंकि इससे पाकिस्तान को वित्तीय लाभ होता जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा सकता था। मल्टीप्लेक्स मालिक ने प्रसारण की योजना से इनकार किया।

    Hero Image
    पाक मिसाइलों को ध्वस्त करने वाले पूर्व सैनिक ने की थी भारत-पाक मैच के प्रसारण को रद करने की अपील।

    जागरण संवाददाता, हिसार। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मिसाइलों को ध्वस्त करने वाले राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त पूर्व सैनिक की अपील पर हिसार में रविवार शाम भारत-पाक मैच का प्रसारण सनसिटी मल्टीप्लेक्स में नहीं किया गया।

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए संदेश के अनुसार शहर में चर्चा थी कि रविवार को दुबई में आयोजित किए गए भारत-पाक क्रिकेट मैच का हिसार के दिल्ली रोड स्थित सनसिटी मल्टीप्लेक्स में रात आठ बजे मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनसिटी के प्रबंधकों ने राजस्थान के राजगढ़ जिले के हांसियावास निवासी एवं एयरफोर्स से सेवानिवृत सार्जेंट भले सिंह बलौदा ने इस प्रसारण को रद करने की अपील के साथ सनसिटी के मैनेजर करण यादव से बातचीत की। भले सिंह बलौदा कहा कि सनसिटी के मैनेजर ने मेरी अपील स्वीकार कर प्रसारण नहीं करने का आश्वासन दिया।

    वहीं दूसरी तरफ सनसिटी के मालिक सुनील गोयल का कहना है कि उन्होंने सनसिटी में मैच प्रसारण करना ही नहीं था। उनकी कोई योजना नहीं थी। किसी ने इंटरनेट मीडिया पर कुछ डाल दिया होगा जबकि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं थी।

    हालांकि स्टाफ ने मैच प्रसारण की इच्छा जरूर जताई थी लेकिन मैंने इस संबंध में साफ इन्कार कर दिया था। अब कौन हमारे बारे में क्या प्रचार कर रहा है इस बारे में हमने जानकारी नहीं जुटाई है।

    जो भी अफवाह है वह गलत है। मेरे से न तो किसी भले सिंह की बात हुई और न ही मैंने मैच चलाने की कोई स्वीकृति दी। न ही हमारी मैच चलाने की कोई योजना थी।

    हिसार के गांव में ही पढ़े हैं सेवानिवृत्त सार्जेंट भले सिंह

    सेवानिवृत्त सार्जेंट भले सिंह हिसार के रावलवास खुर्द में रहे हैं। उनकी शिक्षा भी रावलवास खुर्द गांव से ही हुई है, क्योंकि उनके पिता यहां पर ही आरएमपी का काम करते थे।

    उन्होंने बताया कि इस मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा जाएगा, इस पैसे को बाद में भारत के खिलाफ ही आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता। इसलिए वे नहीं चाहते है कि पाकिस्तान को भारत की वजह से कोई लाभ मिले, इसी वजह से उन्होंने मैच को रद करने की अपील की। इसलिए जब उन्हें मैच के प्रसारण के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने इस रद करने की अपील की थी।

    छह जहाज और दो मिसाइल ध्वस्त करने में निभाई अहम भूमिका

    भले सिंह ने बताया कि पंजाब के आदमपुर एयरबेस में 400 मिसाइल सिस्टम यूनिट में वे लांचर इंचार्ज थे। आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू जहाज थे, जिनमें एफ-16 जहाज व एक रडारयुक्त अवाक्स जहाज भी था। इसमें करीब 25 लोग बैठ सकते हैं। इन सभी छह जहाज को ध्वस्त करने का काम किया था।

    साथ ही पाकिस्तान की तरफ से दिल्ली व सिरसा की तरफ से फतेह व साहिन नाम की दो मिसाइलें दागी गई थी। इन दिनों मिसाइलों को हवा में ही नेस्तनाबूद करने का काम भी किया। इस कारण 15 अगस्त को राष्ट्रपति वीरता पदक मेशन इन डिस्पैच से नवाजा गया था।

    उन्होंने बताया कि आपरेशन सिंदूर के बाद 13 मई को आदमपुर एयरबेस में आए थे। उन्होंने जवानों से बात की और उस समय की स्थिति के बारे में पूछा था। भले सिंह ने बताया कि उन्होंने सनसिटी के प्रबंधकों का धन्यवाद भी किया है जिन्होंने उनकी अपील को स्वीकार किया।