ओम स्टर्लिग ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अपने शिक्षकों व छात्रों का साथ नहीं छोड़ा : डा. पूनम
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस

- ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस जागरण संवाददाता, हिसार : ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को स्थापना दिवस केक काट कर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। चांसलर डा. पुनीत गोयल एवं प्रो-चांसलर डा. पूनम गोयल ने ओएसजीयू में आए सभी मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्यों ने छात्रों के लिए समर्पित एक ओपन जिम का भी उद्घाटन किया।कार्यक्रम में फतेहाबाद जिला के उपायुक्त प्रदीप कुमार, मुख्य अतिथि व असिस्टेंट डायरेक्टर, हरियाणा कला परिषद, महावीर गुड्डू विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पहुंचे। ओएसजीयू के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर डा. पूनम गोयल ने कहा कि साल 2008 में ओम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन हुआ करता था और साल 2019 में यह इंस्टीट्यूशन, विश्वविद्यालय बना। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अपने शिक्षकों व छात्रों का साथ नहीं छोड़ा। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा कला परिषद के असिस्टेंट डायरेक्टर, महावीर गुड्डू व उनकी टीम द्वारा हरियाणा की छवि को दर्शाती रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
फतेहाबाद जिला के उपायुक्त प्रदीप डागर ने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी को बधाई दी और कहा कि महज तीन साल में ही ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने काफी ऊंचाई हासिल की है और एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर यूनिवर्सिटी में आने वाले बच्चों के लिए स्थापित किया है। इस मौके पर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एनपी कौशिक ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, शिक्षकगण व स्टाफ मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।