फतेहाबाद के गांव अहरवां के पास भारत पेट्रोलियम की पाइप लाइन से तेल चोरी, टीम पहुंची मौके पर
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की तेल की पाइप से तेल चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं तेल लीकेज होने के कारण खेतों में तेल बिखर गया

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : गांव अरहवां से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की तेल की पाइप से तेल चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं तेल लीकेज होने के कारण खेतों में तेल बिखर गया है। हालांकि सूचना मिलते ही कंपनी के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए और पाइप लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि काफी मात्रा में कच्चा डीजल तेल चोरी हुआ है। फिलहाल अधिकारी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे है।
जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन पंजाब के बठिंडा से बहादुरगढ़ तक गुजरती हैं। पिछले कुछ दिनों से तेल के दाम बढ़ने के कारण लेाग अब तेल चोरी करने लग गए हैं। यहीं कारण है कि जमीन के अंदर जो पाइप लाइन जा रही है उससे तेल चोरी होने लग गया है। फतेहाबाद जिले में पाइप लाइन से तेल चोरी होने का यह पहला मामला है। शुक्रवार सुबह किसी ने सूचना दी कि गांव अरहवां के पास हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन लीकेज होने की सूूचना मिली।
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह अपनी टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी से इंजीनियर भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि रात को पहले पाइप लाइन की खोदाई की और बाद में विल्डिंग की सहायता से पाइप लाइन काटी हैं। पाइप लाइन लीकेज होने के कारण खेतों में भी कच्चा तेल बिखर गया। इस मामले में अभी तक अधिकारी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।