हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली एयर टैक्सी की टिकट पर ऑफर, 2262 की बजाय देने होंगे 1051 रुपये
हिसार से शुरू हुई पहली एयर टैक्सी में ऑफर चल रहा है। साइट पर 2262 रुपये की टिकट 1051 रुपये में बुक हो रही है। हालांकि इसका शुरुआती किराया 1755 रुपये बताया गया था और बाद में इसे टैक्स के साथ 2262 बताया गया। अब कम चल रहा है

हिसार, जेएनएन। अब हिसार से चंडीगढ़ जाना और भी किफायती होगा। क्योंकि हाल में ही शुरू हुई देश की पहली एयर टैक्सी ने हिसार से चंडीगढ़ के लिए किराया घटाकर 1051 रुपये कर दिया है। ऐसे में अब यह किराया हर किसी व्यक्ति की पहुंच में है। हालांकि किराए को लेकर परिवर्तन कभी भी किया जा सकता है। किराया कम होते ही लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी, जिसके कारण बेवसाइट पर देखते ही देखते सभी सीट बुक हो गईं।
अभी कंपनी की तरफ से किराया घटाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। दरअसल अभी तक हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट के लिए शेड्यूल नहीं आया है। इस कारण कभी ऑफर के साथ तो कभी तय कीमतों में एयर टैक्सी उड़ान भर रही है। बेवसाइट खुलते ही बुकिंग हो रही है। जब कंपनी ने एक हजार रुपये में यह ऑफर दिया तो लोगों ने तत्काल बुकिंग करा ली। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही बेवसाइट पर सीट बुक नहीं दिखी। हिसार से चंडीगढ़ जाने के लिए 1755 रुपये की टिकट निर्धारित की थी। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई तो टैक्स व पीपीई किट मिलाकर टिकट 2262 रुपये की बताई। मगर अब यह साइट पर 1051 रुपये की कर दी गई है।
देहरादून के लिए अभी नहीं शुरू हुई उड़ान
हिसार से देहरादून के लिए एयर टैक्सी फ्लाइट शुरू करने जा रही थी मगर शेड्यूल न आना और मौसम खराब होने के कारण यह फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी। लिहाजा अभी तक लोग एयर टैक्सी से उड़ान देहरादून के लिए शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। संभवत: एक फरवरी के आसपास देहरादून के लिए उड़ान शुरू हो सकती है। मगर अभी यह भी तय नहीं है। इस पर कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
चंडीगढ़ से 2262 रुपये की पड़ेगी टिकट
चंडीगढ़ से हिसार और हिसार से चंडीगढ़ की यात्रा के लिए एयर टैक्सी को 2262 रुपये आपको चुकाने पड़ेंगे। जिसमे 1755 रुपये का किराया, 100 रुपये की पीपीई किट, 107 रुपये की जीएसटी व 300 रुपये का अन्य खर्चा शामिल है। इसके साथ ही जल्द ही जयपुर के लिए शेड्यूल उड़ान शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में हिसारवासी जयपुर भी आसानी से जा सकेंगे।
यह है एयर टैक्सी फ्लाइट का शेड्यूल
एयर टैक्सी चंडीगढ़ से सुबह 11 बजे हिसार के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद यह फ्लाइट हिसार में 12 बजे लैंड करेगी। एक यात्री सात किलोग्राम वजन तक का सामान आप ले सकेगा। इसमें हैंड बैग ही आप साथ ले जा सकते हैं। इससे तय वजन से अतिरिक्त सामान ले जाने पर किराये में बढ़ोत्तरी कर दी जा सकती है। इसी प्रकार हिसार से चंडीगढ़ के लिए एयर टैक्सी 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। 5 बजकर 10 मिनट पर एयर टैक्सी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड हो जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।