Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिक्योरिटी फीस पर अब मिलेगा कम ब्या, हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को झटका

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:34 PM (IST)

    हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक और झटका लगा है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सिक्योरिटी राशि पर मिलने वाले ब्याज में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है जिससे ब्याज दर 6.75 प्रतिशत से घटकर 6.50 प्रतिशत हो गई है। ब्याज का समायोजन उपभोक्ताओं के पहले बिल में किया जाएगा देरी होने पर निगम 18 प्रतिशत ब्याज देगा।

    Hero Image
    ब्याज दरों में संशोधन के आदेश जारी।

    राज्य ब्यूराे, चंडीगढ़। हरियाणा में चार महीने पहले की गई बिजली दरों में बढ़ोतरी के बाद अब उपभोक्ताओं को एक और झटका लगने वाला है। बिजली निगमों में जमा कराई गई सिक्योरिटी राशि के बदले उपभोक्ताओं को मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वित्तीय वर्ष के लिए जहां सिक्योरिटी राशि के बदले 6.75 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज का भुगतान किया गया था, वहीं मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6.50 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज दिया जाएगा। ब्याज में कुल .25 प्रतिशत की कटौती की गई है।

    उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) ने वर्ष 2025-26 के लिए ब्याज दरों में संशोधन के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी एक्सईएन-एसडीओ व जेई को लिखे पत्र के मुताबिक ब्याज राशि का समायोजन उपभोक्ता के पहले बिलिंग चक्र में किया जाएगा।

    यदि समय पर यह राशि समायोजित नहीं की जाती है तो निगम 18 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ भुगतान करेगा। सिक्योरिटी राशि पिछले वित्तीय वर्ष में दर्ज औसत मासिक बिल राशि के दोगुने के बराबर होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner