रोहतक में नौनिहालों के स्कूल का सफर रहे सुरक्षित, अब एसडीएम की जवाबदेही भी तय
आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की टीम की तरफ से स्कूल बसों को लेकर लगातार चेकिंग की जा रही है। पिछले एक माह का आंकड़ा देखें तो करीब 50 से अधिक स्क ...और पढ़ें

रोहतक, जेएनएन। लगातार अनफिट मिल रही स्कूल बसों को लेकर अब जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम की भी जवाबदेही तय की गई है। सुरक्षा वाहन पॉलिसी के तहत अब एसडीएम को भी चेकिंग कर स्कूल बसों पर कार्रवाई करनी होगी। हालांकि उनके पास यह अधिकार पहले से ही थे, लेकिन एसडीएम इसे गंभीरता से नहीं लेते थे। अब एसडीएम को हर माह उपायुक्त के यहां पर इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजनी होगी।
आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की टीम की तरफ से स्कूल बसों को लेकर लगातार चेकिंग की जा रही है। पिछले एक माह का आंकड़ा देखें तो करीब 50 से अधिक स्कूल बस अनफिट मिल चुकी है। हर बस में कोई ना कोई कमी मिली है, जिस कारण उसे अनफिट किया गया। हालांकि बाद में इन बसों की उस कमी को तो दूर कर दिया गया, लेकिन जुगाड़-तुगाड़ से चलाई जा रही बसों को लेकर उपायुक्त ने सख्त संज्ञान लिया है।
उपायुक्त की तरफ से सभी एसडीएम की जवाबदेही तय की गई है। इसके तहत अपने-अपने क्षेत्र में एसडीएम को भी स्कूल बसों को लेकर चेकिंग करनी होगी। खास बात यह होगी कि चेकिंग के नाम पर कोई खानापूर्ति नहीं चलेगी। माह के आखिर में इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को भेजी जाएगी।
इसमें बताना होगा कि माह में कितनी बार चेकिंग की गई और कितनी स्कूल बसों पर कार्रवाई हुई। उपायुक्त की तरफ से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि स्कूल बसों को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो बस फिट हो केवल उसे ही चलने की अनुमति दी जाएगी। उपायुक्त की हिदायत के बाद आरटीए सचिव की तरफ से सभी एसडीएम के यूजरआइडी और पासवर्ड तैयार कर उन्हें दे दिए गए हैं, जिससे वह ऑनलाइन माध्यम से चालान कर सके।
----उपायुक्त की तरफ से सभी एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने-अपने एरिया में स्कूल बसों की चेकिंग करें। जिन्हें हर माह इसकी रिपोर्ट बनाकर देनी होगी।
- डा. संदीप गोयत, आरटीए सचिव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।