Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 1 अप्रैल से झज्‍जर के डीघल टोल प्लाजा पर लगेगा बढ़ा हुआ शुल्‍क, टोल शुरू होते ही बढ़ेगा जेब पर बोझ

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 10:46 PM (IST)

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नए रेट जारी करते हुए पिछले वर्ष के मुकाबले एक तरफ की यात्रा के लिए लगने वाले टोल पर 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि कार जीप वैन एलएमवी एलसीवी एलजीवी व मिनी बस के टोल में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है

    Hero Image
    किसान आंदोलन खत्‍म होते ही अब टोल प्‍लाजा पर नई दर से शुल्‍क देना होगा

    झज्‍जर/ बेरी, जेएनएन। अब 1 अप्रैल के बाद डीघल टोल प्लाजा पर बढ़ा हुआ टोल लिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नए रेट जारी करते हुए पिछले वर्ष के मुकाबले एक तरफ की यात्रा के लिए लगने वाले टोल पर 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि कार जीप, वैन, एलएमवी, एलसीवी, एलजीवी व मिनी बस के टोल में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं मासिक पास की बात करें तो उसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। 80 रुपये से लेकर 625 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कार, जीप, वैन व एलएमवी वाहनों के मासिक पास की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बढ़ी हुई कीमत फास्ट टैग वाले वाहनों पर ही लागू होगी। वहीं जो वाहन चालक नकद में भुगतान करेंगे उन्हें दोगुना टोल देना होगा। हालांकि किसान आंदोलन के चलते फिलहाल टोल प्लाजा फ्री करवाया हुआ हैं। वहीं जब भी एक अप्रैल के बाद टोल लगना आरंभ होगा, तब से डीघल टोल प्लाजा पर नए रेट के अनुसार टोल लगाया जाएगा।

    डीघल टोल प्लाजा पर नई रेट लिस्ट (एक तरफ की यात्रा के लिए)

    वाहन                                     1 अप्रैल से  नया रेट         31 मार्च तक पुराना रेट

    कार, जीप, वैन और एलएमवी             45             45

    एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस             75             75

    बस व ट्रक                                    160             155

    एचसीएम, इएमइ और एमएवी (3-6 धुरा वाहन) 250             245

    बड़े वाहन (7 से अधिक धुरा वाहन)             305             295

    नोट : सभी रेट फास्ट टैग के लिए लागू हैं।

    डीघल टोल प्लाजा पर नई रेट लिस्ट (मासिक पास)

    वाहन                         1 अप्रैल से नया रेट   31 मार्च तक पुराना रेट

    कार, जीप, वैन और एलएमवी             1575             1525

    एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस             2545             2465

    बस व ट्रक                         5335             5170

    एचसीएम, इएमइ और एमएवी (3-6 धुरा वाहन) 8370             8105

    बड़े वाहन (7 से अधिक धुरा वाहन)             10190             9865

    नोट : सभी रेट फास्ट टैग के लिए लागू हैं।

    -डीघल टोल प्लाजा के मैनेजर नीतिश ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र के अनुसार एक अप्रैल से बढ़े हुआ टोल लगेगा। हालांकि जो वाहन चालक बिना फास्ट टैग वाले होंगे और नकद में भुगतान करेंगे उन्हें दोगुना टोल देना होगा।