अब आधुनिक मशीन से मक्का की फ्री में बिजाई कराएगा कृषि विभाग, उत्पादन में भी इजाफे का दावा
कृषि विभाग अब मक्का की फ्री में बिजाई कराएगा। दरअसल जल संरक्षण के लिए कृषि विभाग ने फोकस करते हुए यह योजना तैयार की है। जिसके तहत मक्का उत्पादन करने वाले किसानों को बिजाई के लिए विभाग की ओर से फ्री में मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।

जागरण संवाददाता, रोहतक। मक्का उत्पादक किसानों के लिए खुश खबरी है। कृषि विभाग अब मक्का की फ्री में बिजाई कराएगा। दरअसल, जल संरक्षण के लिए कृषि विभाग ने फोकस करते हुए यह योजना तैयार की है। जिसके तहत मक्का उत्पादन करने वाले किसानों को बिजाई के लिए विभाग की ओर से फ्री में मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरतमंद किसान इसके लिए विभाग में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग की ओर से किसानों को इस मशीन पर सब्सिडी भी दी जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि मक्का बिजाई का कार्य यह मशीन केवल 35 से 40 मिनट में एक एकड़ में कर देगी।
बता दें कि जल संरक्षण की दिशा में प्रयास कर रही सरकार धान की बजाय मक्का व अन्य फसलों की बिजाई को प्रोत्साहन कर रही है। माना जा रहा है कि धान की बजाय मक्का आदि अन्य फसलें लगाने से भूजल का संरक्षण हो सकेगा। इसी के मद्देनजर रोहतक में सरकार की ओर से आधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई है। दावा यह भी किया जा रहा है कि खेत में इस आधुनिक मशीन से मक्का की बिजाई करने पर उत्पादन में भी इजाफा होगा। कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस आधुनिक मशीन की कीमत 65 से 80 हजार रुपये रखी गई है। सब्सिडी अधिकतम 20 हजार तक है। मशीनीकरण उपमिशन योजना के तहत मशीन उपलगब्ध कराई जाएगी।
--
अगले माह शुरू होगी बिजाई :
अधिकारियों का कहना है कि मक्का की बिजाई अब अगले महीने शुरू होगी। अगस्त-सितंबर में होने वाली मक्का की बिजाई के लिए किसानों को इस मशीने का काफी लाभ हो सकता है। तीन माह में तैयार होने वाली मक्का की फसल लगाकर किसान अपनी आमदनी भ बढ़ा सकते हैं।
--
सरकार की ओर से किसानों के लिए शुरू की गई यह अच्छी योजना है। किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस मशीन के प्रयोग से बिजाई करने पर किसानों को फायदा मिलेगा। इसका लाभ उठाने के लिए किसान कृषि विभाग में संपर्क करें।
- विजय कुंडू, असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर, कृषि विभाग, रोहतक ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।