हिसार के निशांत सिवाच बने सेना में लेफ्टिनेंट
दिल्ली से हिसार आते हुए उनके पैतृक गांव मिताथल वासियों ने भी निशांत का हांसी पहुंचने पर स्वागत किया। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में प्राध्यापक निशांत की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार के निशांत सिवाच सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। हाल ही में पुणे में संपन्न हुई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की पासिग आउट परेड का तीन साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनको यह पद मिला है।
लेफ्टिनेंट निशांत सिवाच का वीरवार को हिसार पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली से हिसार आते हुए उनके पैतृक गांव मिताथल वासियों ने भी निशांत का हांसी पहुंचने पर स्वागत किया। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में प्राध्यापक निशांत की माता डा. मीरा सिवाच ने बताया कि निशांत का जन्म कारगिल युद्ध के दौरान हुआ था। उनके परिवार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि बेटा हो या बेटी, उसे सेना में अधिकारी बनाएंगे।
उन्होंने बताया कि निशांत शुरु से ही पढ़ाई मे अव्वल रहा है। साल 2017 में बिट्स पिलानी में इंजीनियरिग की पढ़ाई करते हुए ही निशांत ने यूपीएससी की परीक्षा दी तथा ऑल इंडिया में 42वां स्थान हासिल किया। सेना में यह इनकी तीसरी पीढ़ी है। निशांत के दादा व चाचा भी सेना में रहे हैं।
छात्रा भूमिका ने नासटा की परीक्षा में किया टॉप
संस, मंडी आदमपुर : दड़ौली रोड स्थित नॉर्दर्न इंटरनेशनल स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा भूमिका सिवर ने राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और विकास अध्ययन संस्थान द्वारा कैंप के माध्यम से आयोजित की गई ''नासटा-2019'' की परीक्षा में जिले में टॉप किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर सीएसआइआर ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कूल के निदेशक विकास सिवर व प्राचार्या उर्मिला सिवर ने भूमिका को प्रमाण पत्र देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।