ज्योति मल्होत्रा मामले में नया मोड़, लैपटॉप और फोन से रिकवरी हुई अति संवेदनशील जानकारी
हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में अदालत में पुलिस द्वारा पूरी चार्जशीट पेश न करने के खिलाफ वकील ने जवाब दिया। अदालत में 29 अगस्त को बहस होगी। पुलिस का दावा है कि लैपटॉप से बरामद डेटा संवेदनशील है और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। ज्योति मल्होत्रा की अगली पेशी 2 सितंबर को होगी।
जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर और न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी ज्योति मल्होत्रा मामले में पुलिस की तरफ आरोपित को पूरी चार्जशीट न देने पर अदालत में दायर किए तीन आवेदन का आरोपित के वकील ने बुधवार को जवाब पेश किया। अब चार्जशीट लेने को लेकर 29 अगस्त को अदालत में बहस होगी।
25 अगस्त को अदालत में पेशी के दौरान आरोपित ज्योति मल्होत्रा को पुलिस की तरफ से दायर की गई 2,500 पन्नों की चार्जशीट देनी थी। आरोपित ज्योति मलहोत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस की तरफ से अदालत में लगाई गई तीन एप्लीकेशन का जवाब दिया गया है। अब इस मामले में 29 अगस्त को बहस होगी।
पुलिस की तरफ से दी गई प्रथम एप्लीकेशन में कहा कि गया है कि पंचकूला की सीएफएल लैब से आरोपित ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और फोन से जो डाटा रिकवर हुआ है वह अति संवेदनशील और गोपनीय है। इस डाटा का खुलासा देश की सुरक्षा और लोकहित के खिलाफ होगा। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर क्षति पहुंचने की संभावना है।
आरोपित की पाकिस्तान के इंटेलिजेंसी के अधिकारियों के साथ कुछ चैट व अन्य वीडियो हैं, वो न दिए जाएं। दूसरे एप्लीकेशन में कहा गया है कि आरोपित ज्योति मल्होत्रा के वकील को चार्जशीट न दी जाए। पुलिस की तरफ से जो सप्लीमेंट्री चालान दिया वो दे दिया जाए। तीसरे एप्लीकेशन में कहा गया है कि इस मामले में मीडिया पर रोक लगाई जाए।
वकील ने कहा कि तीनों एप्लीकेशन के जवाब अदालत में जमा करा दिए हैं। अब इस मामले में 29 अगस्त को बहस होगी। उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से पूरी चार्जशीट न देकर केस को डिले किया जा रहा है।
आरोपित ज्योति की अदालत में पेशी दो सितंबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की दो सितंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेशी होगी। पिछली पेशी चार्जशीट देने के लिए 25 अगस्त को हुई थी, लेकिन उस समय आरोपित ज्योति मल्होत्रा को चार्जशीट नहीं मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।