Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ के फुटवियर पार्क में लग सकेंगी नई फैक्ट्रियां, 33 केवीए नया सब स्टेशन हुआ चालू

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 09:08 AM (IST)

    बहादुरगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री और फुटवियर पार्क एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रयासों से फुटवियर पार्क में 33केवीए का नया सब स्टेशन चालू हो गया है। नया सब स्टेशन चालू होने से फुटवियर पार्क सेक्टर 17 सेक्टर 16 व चार बी में ओवरलोड की समस्या खत्म हो जाएगी

    Hero Image
    बहादुरगढ़ के उद्यमियों ने ली राहत की सांस, फुटवियर पार्क से दो साल के लिए खत्म हो जाएगी बिजली समस्या

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ के फुटवियर पार्क में अब नई फैक्ट्रियां आसानी से लग सकेंगी। यहां पर बिजली के नए कनेक्शन न मिलने से न तो मौजूदा फैक्ट्रियों का विस्तार हो रहा था और ना ही नई फैक्ट्री लग पा रही थी। बहादुरगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री और फुटवियर पार्क एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रयासों से फुटवियर पार्क में 33केवीए का नया सब स्टेशन चालू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया सब स्टेशन चालू होने से फुटवियर पार्क सेक्टर 17, सेक्टर 16 व चार बी में ओवरलोड की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही 40-50 नए कनेक्शन भी मिल सकेंगे, जिससे यहां पर औद्योगिक निवेश तो बढ़ेगा ही साथ ही आने वाले दो साल के लिए बिजली की ओवरलोड व बार-बार ट्रिपिंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

    फुटवियर पार्क एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र छिकारा ने बताया कि फुटवियर पार्क में मौजदा सब स्टेशन ओवरलोड हो गया था। इससे दो से ढाई घंटे के बिजली कट हर रोज लग रहे थे। यहां पर 300 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं। देश का सबसे बड़ा नान लैदर फुटवियर पार्क है। यहां की फुटवियर फैक्ट्रियों में 24 घंटे लगाकार प्रोसेस चलता है। ऐसे में बिजली गुल होने से फैक्ट्री संचालकों को काफी नुकसान झेलना पड़ता था।

    साथ ही यहां पर नया बिजली कनेक्शन भी नहीं मिल रहा था। इस कारण यहां पर औद्योगिक निवेश भी नहीं हो रहा था। बिजली निगम की ओर से नए कनेक्शन के लिए आवेदन ही स्वीकार नहीं किए जा रहे थे। मगर अब यह समस्या खत्म हो जाएगी। अब नए कनेक्शन भी मिल जाएंगे और ओवरलोड की समस्या भी खत्म हो जाएगी। नए कनेक्शन मिलने से औद्योगिक निवेश बढ़ेगा तो यहां पर हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner