Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में नेपाली महिला की संदिग्ध मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप

    हिसार के अग्रोहा में एक नेपाली महिला मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस को महिला के पति पर हत्या का शक है जो फरार है। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Subhash Chander Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:48 PM (IST)
    Hero Image
    हिसार में 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, अग्रोहा (हिसार)। अग्रोहा थानाक्षेत्र के गांव जगाण में करीब 40 वर्षीय नेपाली महिला मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस प्राथमिक जांच में डंडों से पीटने से हत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने महिला के पति पर हत्या का शक जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की मौत के बाद से उसका पति फरार है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि महिला की मौत किस वजह से हुई है। इससे पहले मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिस व फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य जुटा कर शव को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कालेज के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

    पुलिस को दी जानकारी में गांव जगाण निवासी जयबीर ने बताया की करीब दो साल पहले उसने अपने खेत में मुर्गी फार्म खोला था। उसके फार्म पर नेपाल निवासी मोहन लाल अपनी पत्नी माया व एक पांच वर्ष की बेटी के साथ रह कर मुर्गी फार्म का काम करता था।

    पत्नी को फार्म से उठाकर लाया था मोहन -फार्म संचालक जयबीर ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह खेत में आया तो देखा कि मोहन अपनी पत्नी माया को कंधे पर उठाकर ला रहा है जिस पर उसने मोहन से मामले के बारे में पूछा तो मोहन ने बताया कि रात को उसकी पत्नी ने शराब का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है। वह उसे कमरे में छोड़ कर आ रहा है।

    दोपहर को दवाई का बहाना बना हुआ फरार

    जयबीर ने बताया कि करीब 11 बजे मोहन उसके पास आया था। पत्नी की हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए ले जाने की बात कह रहा था। उससे बाइक व एक हजार रुपये देने के लिए बोला, अपनी पत्नी माया का इलाज करवाने की बात कही। जयबीर ने बताया कि जब दोपहर को उसने फार्म पर आकर देखा तो वहां पर मोहन और उसका परिवार दिखाई नहीं दिया। जब कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो उसकी पत्नी माया को बेड पर कंबल ओढ़ाकर कर सुलाया हुआ था। उसने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।

    बाइक चाय की दुकान पर मिली

    जयबीर ने बताया कि मोहन उससे एक हजार रुपये और बाइक लेकर गया था। जब उसने मोहन को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया। बार-बार उसने मोहन के फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। तभी वहां पर किसी ने बताया कि उसकी बाइक टोल के पास एक चाय की दुकान पर खड़ी है।

    पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

    अग्रोहा थाना प्रभारी रिसाल सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जिसमें मौत के वास्तविक कारणों का पता लगेगा। वहीं प्रथम दृष्टया मौत का कारण डंडों से पीटने से मौत लग रही है।