आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के नेपाल देव भट्टाचार्य को प्रधान व आर लक्ष्मईयां को महासचिव किया नियुक्त
आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का हिसार में आयोजित सम्मेलन के अंतिम सत्र में सोमवार को सर्वसम्मति से नई राष्ट्रीय कार्यसमिति का चुनाव किया गया। इसमें फेडरेशन का नवनिर्वाचित नेपाल देव भट्टाचार्य को प्रधान के.के. दिवाकरण को कार्यकारी प्रधान आर. लक्ष्मईयां को महासचिव व हरिकृष्णनन को कोषाध्यक्ष चुना गया।

जागरण संवाददाता, हिसार : आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का हिसार में आयोजित सम्मेलन के अंतिम सत्र में सोमवार को सर्वसम्मति से नई राष्ट्रीय कार्यसमिति का चुनाव किया गया। इसमें फेडरेशन का नवनिर्वाचित नेपाल देव भट्टाचार्य को प्रधान, के.के. दिवाकरण को कार्यकारी प्रधान, आर. लक्ष्मईयां को महासचिव व हरिकृष्णनन को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा सरबत सिंह पूनिया, केवी हरिदास, एस विनोद, ए सुंदर राजन, के अगमुघा नयनार, मुजफर अहमद, केपी राय, चंद्र शेखर, एमआर पिल्लई, सुभाष मुखर्जी व जाहर घोपाल को उप प्रधान, इन्द्र सिंह बधाना, टीके राजन, इब्राहिम कुट्टी, उन्नीकृष्णन, केपी सुरेन्दरन, के एस सुनील कुमार, वी कुप्पू स्वामी, एम शिवाजी, वी एसएस राव, जनार्दन पति, अमोल चक्रवर्ती, हरेश्वर दास, राज कुमार झा आदि साहू, जीवन शाह, रविप्रसाद से गुप्ता व अलोकेश दास को सचिव चुना गया। केन्द्रीय कार्यसमिति के चुने गए पदाधिकारियों को स्वागत समिति के प्रधान एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीआइटीयू के राष्ट्रीय महासचिव का तपन सेन ने सम्मेलन का समापन किया। यह सम्मेलन हिसार में कैंप चौक के पास फ्लेमिगो टूरिस्ट कांपलेक्स में आयोजित हुआ था। अंत में सभी पदाधिकारियों ने हिसारवासियों का अभिभावदन दिया। इसमें सर्व कर्मचारी संघ, जनवादी महिला व अन्य संस्थाएं सहयोग कर रही थी। देशभर से अलग-अलग 23 राज्यों से ट्रांसपोर्टर और पूर्व व मौजूदा राज्यसभा सदस्य व मौजूद विधायक आए हुए थे।
--------------------
आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन सम्मेलन में पहुंची महिलाएं यह बोली काट्स
मैं रोडवेज में परिचालक हूं। मेरी 23 साल की सर्विस है। हमारे राज्य में भी ऐसी सरकार है कि जहां पर किसी की सुनवाई नहीं होती। अगर कोई सरकार से सवाल या पूछताछ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है। कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया जाता है। सिर्फ कामरेड यूनियन ही सवाल कर सकती है। मैं यहां हिसार इसलिए आई हूं ट्रांसपोर्टर की मांग और आवाज सरकार तक पहुंचाई जा सके। - के. गीता, स्टेट उप प्रधान, तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन। -------------------- काट्स
यह सम्मेलन कर्मचारी व आमजन से जुड़ा है। इसमें महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दे शामिल है। यह आवाज सरकार तक पहुंचानी है। हिसार में आयोजित यह सम्मेलन बहुत अच्छा रहा। मैं रोडवेज में 14 सालों से परिचालक के तौर पर तैनात हूं। यह दमनकारी सरकार है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जया पदमावती, स्टेट सह सचिव, तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ------------------- काट्स
हमारा आटो से जुड़ा काम है। मैं और मेरे पति दोनों इस सम्मेलन में आए है। जितनी महंगाई बढ़ी है। इससे ट्रांसपोर्टर से लेकर यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी है। मांग है कि इस पर रोक लगाई जाएं। विजया कुमार, आटो टैक्सी वर्क्स यूनियन। ------------------ काट्स
महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दे को उठाने के लिए यह सम्मेलन आयोजित हुआ है। महंगाई का असर हर वर्ग पर पड़ रहा है। इसमें सभी को आवाज उठाने की जरूरत है। सरकार हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। ऐसा नहीं होगा। हम अपनी ताकत दिखाएंगे। मैं शुरू से ट्रांसपोर्ट से जुड़ी है। ट्रांसपोर्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सुनिता कुरिन, सुपरिटेंडेंट, केरला स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।