Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में पड़ोसियों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 07:36 AM (IST)

    जब उन्होंने मकान खाली नहीं किया तो पड़ोसियों ने पुलिस से सांठ-गांठ कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी। इसी प्रताड़ना व डर के चलते सोमवार दोपहर को पीड़िता सुनीता की बेटी ने जहर निगल लिया। वह सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।

    Hero Image
    हिसार में पड़ोसियों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास

    जागरण संवाददाता, हिसार: डाबड़ा गांव में फिर से एक अनुसूचित जाति परिवार ने पड़ोस में रहने वाले लोगों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आरोपों के अनुसार लाल डोरे की 22 साल पहले खरीदे गए प्लॉट व मकान को हड़पने के लिए पड़ोसी उसे डरा धमका रहे थे। जब उन्होंने मकान खाली नहीं किया तो पड़ोसियों ने पुलिस से सांठ-गांठ कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी। इसी प्रताड़ना व डर के चलते सोमवार दोपहर को पीड़िता सुनीता की बेटी ने जहर निगल लिया। वह सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनीता ने जय भीम आर्मी चेयरमैन संजय चौहान व बसपा नेता बजरंग इंदल को बताया कि उनका गांव डाबड़ा में लाल डोरे में मकान व प्लॉट है। सरकार अब इनकी रजिस्ट्री कर रही है। पड़ोसियों के मन में लालच आ गया है। वह मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 4 नवंबर को एससी कमीशन को एक शिकायत भेजी थी। इसकी जांच के लिए एक डीएसपी गांव में पहुंचे। उस समय सुनीता घर पर नहीं थी, उसकी बेटी मौजूद थी। डीएसपी ने उसे धमकाया। वह डर गई और उसने जहर निगल लिया। पीड़िता ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

    -------------

    शुक्रवार को डाबड़ा में मामले में जांच के लिए गया था। वहां मुझे सुनीता नहीं मिली। उसकी बेटी मिली, जिससे मेरी कोई बातचीत नहीं हुई। गांव के लोगों से पूछताछ कर वापस आ गया था।

    - जोगिद्र शर्मा, डीएसपी, हिसार।

    -----------

    स्वजनों ने डीएसपी को दर्ज करवाए बयान

    जासं, हिसार : मंगाली निवासी सुभाष द्वारा आत्महत्या करने के मामले में एसपी ने जांच डीएसपी को सौंपी है। सोमवार को मृतक के स्वजनों ने डीएसपी जोगिद्र शर्मा को अपने बयान दर्ज करवाए। उन्होंने वह वीडियो रिकॉर्डिग भी दिखाई, जिसमें सुभाष ने आत्महत्या से पहले बयान दिया था।

    मृतक के स्वजनों ने एसपी बलवान सिंह राणा से मिलकर मामले में न्याय की गुहार लगाई थी। साथ ही पैसे मांगने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में सिर्फ तीन लोगों पर केस दर्ज किया है, जबकि आरोपित पुलिसकर्मी को बाहर कर दिया गया। सुभाष ने मौत से पहले वीडियो में मंगाली चौकी के पुलिसकर्मी संदीप पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में बर्री निवासी कुलदीप, उसकी पत्नी मोनू व मंगाली निवासी प्रताप स्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया है।