Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय सैनी पंचायत ने पिछड़ा वर्ग आयोग को आरक्षण संबंधी सौंप ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 08:19 PM (IST)

    पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने लघु सचिवालय सभागार के बैठक कक्ष में जन सुनवाई की।

    Hero Image
    राष्ट्रीय सैनी पंचायत ने पिछड़ा वर्ग आयोग को आरक्षण संबंधी सौंप ज्ञापन

    जागरण संवाददाता, हिसार : पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने लघु सचिवालय सभागार के बैठक कक्ष में जन सुनवाई की। राष्ट्रीय सैनी पंचायत जिला हिसार की ओर से हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व रि. जस्टिस दर्शन सिंह को मांग पत्र सौंपा और कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लिए पंचायती राज संस्थानों में आरक्षण के प्रावधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय सैनी पंचायत के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र सिंह सैनी, जिला हिसार के अध्यक्ष राजकुमार सैनी, रघुवीर सैनी व सुशील सैनी आदि शामिल रहे। ज्ञापन में कहा कि देश के आजाद होने के बाद से आज तक पिछड़ा वर्ग सदियों से प्रताड़ित, शोषित, दबे कुचले, साधनहीन व भूमिहीन मजदूर हैं। इनका लगातार घोर शोषण होता आ रहा है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों व सत्तारूढ़ दलों द्वारा अनदेखी के कारण यह वर्ग सबसे ज्यादा शिकार हुआ है। अति पिछड़ा वर्ग एक ऐसा वर्ग है, जो लगातार उच्च वर्गीय शोषण पद्धति की चक्की में पिसते रहने के बावजूद भी अभी तक मौन रहकर अपना ही नुकसान देखता आ रहा है। हरियाणा में पिछड़ा वर्ग को पंचायती राज व स्थानीय निकायों में प्रत्येक स्तर पर उनकी आबादी के अनुसार 43 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। आयोग के अध्यक्ष से इस मांग पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करके इसे पूरा करवाने के लिए सरकार को ठोस सिफारिश करने का अनुरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें