Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नफे सिंह राठी के परिवार की सुरक्षा के लिए 25 सुरक्षाकर्मी तैनात, आखिर किस वजह से मिली सिक्योरिटी?

    Updated: Thu, 30 May 2024 08:20 PM (IST)

    बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक व इनेलो के पूर्व अध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी की शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। अंधाधुंध फायरिंग में एक पार्टी का ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana News: नफे सिंह राठी के परिवार की सुरक्षा के लिए 25 सुरक्षाकर्मी तैनात

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा सरकार ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए 25 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए हैं।

    नफे सिंह राठी की इसी साल फरवरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकतर सुरक्षाकर्मियों को अत्याधुनिक एवं स्वचालित हथियारों से लैस किया गया है।

    हालांकि हाई कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि हरियाणा सरकार सुरक्षा कम करना चाहती है तो उसे राठी के बेटे जितेंद्र राठी को तीन सप्ताह का नोटिस देना होगा।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: देवीलाल के वारिसों का भविष्य तय करेंगे नतीजे, INLD पर चुनाव चिह्न छिनने का बढ़ा खतरा

    वाई श्रेणी की सुरक्षा के बराबर सुरक्षा कवर की मांग 

    उन्होंने हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। इससे पहले 20 मई को हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से जितेंद्र राठी की उस प्रार्थना पर विचार करने को कहा था, जिसमें उन्होंने इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला को दी जा रही वाई श्रेणी की सुरक्षा के बराबर सुरक्षा कवर की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार ने 27 मई को दिए अपने हलफनामे में बताया कि याचिकाकर्ता के सुरक्षा कवर से संबंधित मामला 23 मई को अजय तेवतिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश झज्जर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति में उठाया गया था।

    समिति ने याचिकाकर्ता को पहले से प्रदान की गई सुरक्षा को फिलहाल जारी रखने की सिफारिश की और पाया कि खतरा आकलन रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा कवर पर्याप्त है, बशर्ते हरियाणा गवाह सुरक्षा योजना, 2020 में निर्धारित सुरक्षा की समय-समय पर समीक्षा की जाए।

    सुरक्षा कवर किया गया अपग्रेड

    यह भी बताया गया कि याचिकाकर्ता, उसके परिवार के सदस्यों और गवाहों को स्वचालित और अर्धस्वचालित हथियारों यानी एके-47, कार्बाइन, इंसास राइफल, 9 एमएम पिस्तौल के साथ 25 सुरक्षाकर्मी प्रदान किए गए हैं और यह सभी मामलों में पर्याप्त है। यह भी बताया गया कि सुरक्षा कवर को भी अपग्रेड किया गया है और सुरक्षाकर्मियों को स्वचालित हथियारों के साथ तैनात किया गया है।

    हालांकि, जितेंद्र के वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता के गनमैन बताए जा रहे दो लोगों यानी ईएचसी रोबिन और कांस्टेबल नवीन को एके-47 मुहैया नहीं करवाई गई है।

    इस पर राज्य के वकील ने दलील दी कि कांस्टेबल नवीन के पास भी एके-47 है और अगर याचिकाकर्ता या उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा कम की जानी है तो सुरक्षा कम करने से पहले तीन सप्ताह का नोटिस दिया जाएगा।

    राठी के शरीर में लगी थी 11 गोलियां

    हाई कोर्ट के जस्टिस विकास बहल ने सभी पक्षों की सुनवाई और याचिकाकर्ता द्वारा जताई गई संतुष्टि को सुनने के बाद मामले का निपटारा कर दिया।

    दिनांक 25 फरवरी को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की एक गिरोह ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। राठी के शरीर में 11 गोलियां लगी थीं। रिपोर्ट के अनुसार लंदन के कुछ गैंगस्टरों ने इनेलो के तत्कालीन अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मामले की जांच सीबीआइ कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Liquor Prices: जाम छलकाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, बीयर समेत देसी और अंग्रेजी शराब के दामों में इजाफा