Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के हिसार में हुए हत्याकांड ने दोहराई बुराड़ी और बिहार के सुपौल कांड की याद, पसरा सन्‍नाटा

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 12:55 PM (IST)

    मोक्ष प्राप्ति के लिए रमेश द्वारा पत्नी और बच्चों की हत्या और खुद सुसाइड करने के मामले ने बिहार के सुपौल और बुराड़ी कांड की याद दिला दी। दिल्ली में 2018 को बुराड़ी इलाके के संत नगर में एक साथ परिवार के 11 लोगों ने मौत को गले लगाया था।

    Hero Image
    हिसार के गांव में सन्‍सास की चाह रखने वाले युवक ने अपने पूरे परिवार को खत्‍म कर आत्‍महत्‍या कर ली

    जागरण संवाददाता, हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के क्षेत्र अग्रोहा के नंगथला गांव में मोक्ष प्राप्ति के लिए रमेश द्वारा पत्नी और बच्चों की हत्या और खुद सुसाइड करने के मामले ने बिहार के सुपौल और बुराड़ी कांड की याद दिला दी। दिल्ली में एक जुलाई 2018 को बुराड़ी इलाके के संत नगर में एक साथ परिवार के 11 लोगों ने मौत को गले लगाया था। इस घटना से पूरा देश हैरान था। बुराड़ी इलाके के संत नगर में एक जुलाई 2018 को एक ही घर में 11 लोग संदिग्ध हालात में मृत मिले थे। जिसमें सात महिलाएं, चार पुरुष और दो नाबालिग थे। उन्‍होंने हंसते हंसते जहर मिले लड्डू खाए थे और वीडियो में कह रहे थे कि उन्‍हें कुछ नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर सभी के शव फंदे पर झूलते मिले थे। वहीं इसके बाद 13 मार्च 2021 में बिहार के सुपौल जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या सुर्खियों में आई थी। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव में मिश्री लाल साह ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ घर में आत्महत्या कर ली थी। अब नंगथला गांव में पांच लोगों की मौत से हरियाणा हिल गया है।

    अपने भाई की शादी में चेक शर्ट में रमेश पास खड़ी मां और पत्‍नी, बेटी व गोद में बेटे के साथ (फाइल फोटो)

    जिस घर में यह सब हुआ वहां ताला लटका हुआ है और घर के बाहर सन्‍नाटा पसरा हुआ है। बुराडी कांड के बाद भी इस घर में सालों तक किसी ने कदम नहीं रखा था। घर बेचने के लिए भी जानकारी सामने आई मगर किसी ने नहीं खरीदा, किसी ने इस मकान को किराए पर लिया तो देशभर में इसकी चर्चा हुई, मगर कुछ समय बाद यह परिवार भी इस घर को छोड़कर चला गया था।

    अपने बेटे के साथ खेलते हुए रमेश (फाइल फोटो)

    रमेश जीव और पर्यावरण प्रेमी था। सीढि़यों के बीच आए नीम के पेड़ को भी उसने नहीं कटवाया था। पशु पक्षियों के चोटिल होने पर इलाज करता था। किसी को नहीं पता था कि वह अपने परिवार को इतनी बेरहमी से खत्‍म कर देगा। अपने 11 पेज के सुसाइड नोट में रमेश ने लिखा है कि वह सन्‍यास लेना चाहता था मगर परिवार इस मामले में बाधा बन रहा था। मैं अपने परिवार से बहुत प्रेम करता हूं, यह दुनिया राक्षक प्रवृति के लोगों से घिरी हुई है इसलिए परिवार को अकेला नहीं छोड़ सकता। साथ लेकर जा रहा हूं। सभी को रात के वक्‍त खीर बनाकर खिलाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दी। इसके बाद जब सब बहहवाश हो गए थे तो पत्‍नी, दो बेटी, बेटे की हत्‍या कर खुद सड़क पर वाहन के नीचे आ गया। रमेश ने चारों लोगों की हत्‍या करने के बाद पूजा भी की। इस वाकये ने हर किसी को सन्‍न कर दिया है।

    खीर, रोटी, चद्दर, हथियार, सुसाइड नोट जांच के लिए भिजवाएं

    पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर मौके से कई साक्ष्य जुटाए है। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की जांच की जाएगी। पुलिस दोनों सुसाइड नोट की जांच करवाएगी। पुलिस ने मृतक रमेश की पेंट की जेब से मिले सुसाइड नोट और घर से मिले कापी में लिखे सुसाइड नोट की लिखाई देखी तो यह एक जैसी मिली। इन दोनों सुसाइड नोट की लिखाई के मिलान के लिए सैंपल लैब में भिजवाए है। इसके अलावा वारदात स्थल से खून से सनी चद्दर, खून से सना बरामद हथियार, रसोई से मिली खीर सहित मौके पर मिले खाद्य पदार्थ सहित वारदात स्थल से अन्य नमूने जांच के लिए भिजवाए हैं। पुलिस मामले में जांच में जुटी है। हालांकि सुसाइड नोट मिले है लेकिन फिर भी पुलिस ने आशंका के चलते सैंपल जांच के लिए भिजवाए है।

    -- अग्रोहा मेडिकल कालेज में पांच शव का दो डाक्टरों के बोर्ड द्वारा किए पोस्टमार्टम में सामने आया कि रमेश की छाती में चोट है, एक हाथ और पांव टूटा हुआ हैं। पत्नी सविता, बेटी अनुष्का, दीपिका, बेटे के शव के सिर में चोट हैं। छोटी बेटी के सिर में चार वार किए हैं। पोस्टमार्टम के बाद विसरा लिया गया है। सभी की हत्‍या मिट्टी खोदने वाले कुदाल से की गई है। रमेश सड़क हादसे में मृत हुआ है।

    शांत रहता था रमेश, अकेले रहना पसंद था

    रमेश शांत रहता था, किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। स्वजनों ने बताया कि पहले रमेश पर्यावरण प्रेमी और जीव-जंतु प्रेमी नहीं था। लेकिन शादी के बाद से वह ऐसा हो गया था। उसके बाद से वह अपने बच्चों के साथ भी जीव-जंतुओं से खेलने देता था और उनके वीडियो फेसबुक पर भी डालने लगा था। मृतक रमेश का भाई अग्रोहा में ही आधार कार्ड आपरेटर का काम करता हैं। उनके पिता धर्मपाल की रमेश की शादी से पहले मौत हो चुकी हैं।

    -- -- मामले में मिले दो सुसाइड नोट सहित सभी जरुरी तथ्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। मामले में जांच की जा रहीं है। मृतकों को पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिए हैं।

    डीएसपी नारायण चंद, हिसार।