Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप में 200 से अधिक पुलिस कर्मियों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:42 PM (IST)

    शुक्रवार को हांसी शहर थाना में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    कैंप में 200 से अधिक पुलिस कर्मियों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच

    संवाद सहयोगी, हांसी : शुक्रवार को हांसी शहर थाना में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 200 से अधिक पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। मेडिकल कैम्प में मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के विशेषज्ञ डॉक्टर केशव कार्डियोलाजी व डॉक्टर राहुल, पुलिस के फार्मासिस्ट अफसर अमरजीत सिंह व सहायक मुनीष कुमार ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में पुलिस जिला हांसी के पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों व परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य की जांच की गई। मेडिकल कैंप में पुलिस कर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी व हड्डियों के टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सहित अन्य सभी प्रकार के टेस्ट फ्री किए गए हैं। कैंप में पुलिस कर्मियों को खानपान में सावधानी रखने के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पुलिस अधीक्षक डा. निकिता गहलोत ने कहा कि पुलिस कर्मी ड्यूटी की व्यस्तता के चलते समय अभाव व भागदौड़ भरी जिदगी में अपने अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य और सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं। लेकिन ड्यूटी पर पूर्ण रूप से मुस्तैद रहने के लिए पुलिसकर्मियों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है इसलिए हर महीने पुलिस जिला में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाता हैं। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर प्रबंधक थाना शहर आसीन खान व सदर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित काफी संख्या पुलिस कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें