आरोही स्कूल भर्ती का संशोधित परीक्षा परिणाम बोर्ड की www.bseh.org.in वेबसाइट पर अपलोड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की गई आरोही मॉडल विद्यालयों में शैक्षिक व गैर शैक्षिक पदों की भर्ती का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया
भिवानी, जेएनएन। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की गई आरोही मॉडल विद्यालयों में शैक्षिक व गैर शैक्षिक पदों की भर्ती का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। हालांकि प्रधानाचार्य पद का परिणाम अभी रोक लिया गया है। यह परीक्षा परिणाम 3 दिसंबर 2019 को घोषित किया गया था।
बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा कुछ प्रश्रों के सम्बन्ध में आपत्तियां दर्ज करवाई गयी थी, जिनका विषय विशेषज्ञों से पुन: विश्लेषण करवाया गया। जिसके आधार पर क्लर्क, टीजीटी सोशल स्टडिज, पीजीटी अंग्रेजी, पीजीटी कंप्यूटरसाइंस एवं पालीटीकल साइंस के पदों की लिखित परीक्षा का परिशोधित परिणाम बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि लिखित परीक्षा के परिशोधित परिणाम को अपलोड करने या अन्य किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा। प्राचार्य के 20 पदों के लिए 251 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें से 147 ने परीक्षा दी थी। लेकिन इन उम्मीदवारों का परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है।
Aarohi Model Schools Recruitment Result जानने के लिए हरियाणा विद्यायल शिक्षा बोर्ड की साइट www.bseh.org.in पर चेक करें। वहीं हाल में ही हुए एचटेट के सभी विषयों का रिजल्ट भी इसी साइट पर अपलोड किया जाएगा। इस साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।