विधायक बलराज कुंडू ने किया जनसेवक मंच बनाने का ऐलान, सोनीपत नगर निगम चुनाव में उतारा मेयर प्रत्याशी
बलराज कुंडू ने कहा कि उनका बनाया मंच हरियाणा के किसान मजदूर छोटा कर्मचारी एवं व्यापारी की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगा। सोनीपत नगर निगम ...और पढ़ें

रोहतक, जेएनएन। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने प्रदेश में अलग राजनीतिक दल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने जनसेवक मंच का ऐलान कर दिया। प्रदेश के लोगों को राजनीतिक दलों से हटकर नया विकल्प देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मंच हरियाणा के किसान, मजदूर, छोटा कर्मचारी एवं व्यापारी की आवाज बनकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगा। सोनीपत नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर मंच से संदीप राणा को प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। विधायक कुंडू सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कुंडू ने कहा कि मंच हरियाणा के पढ़े-लिखे, ईमानदार, युवा एवं समाजसेवा की सोच रखने वाले अच्छे लोगों को अपने साथ जोड़कर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जन सेवक मंच के गठन का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश के लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है जो सही मायने में जन सेवा का माध्यम हो क्योंकि वर्तमान में प्रदेश के जो हालात हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं। आज राजनीतिक दलों का जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। नेताओं ने जनसेवा को छोड़ कर राजनीति को सत्ता सुख भोगने का माध्यम बना लिया है और लोगों को इन स्वार्थी नेताओं और राजनीतिक दलों की असलियत हकीकत पता चल चुकी है।
कुंडू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है। किसानों को बर्बाद करने का काम केंद्र और प्रदेश की खट्टर सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ हरियाणा के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में बढ़चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने भी किसानों के समर्थन में टिकरी बार्डर पर जाकर धरना दिया था। लेकिन कोविड-19 के संक्रमण की वजह से घर में आइसोलेट होना पड़ा। अब फिर से किसानों के संघर्ष में शामिल हूं और जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वे किसानों के साथ खड़े हैं।
जनसेवक मंच के गठन को राजनीतिक दल बनाने के सवाल पर कहा कि फिलहाल तो मंच बनाया है। इसमें सकारात्मक सोच के लोगों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश और जिला की जल्दी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। सोनीपत नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी मंच के बैनर तले उतारे है। चुनाव में जीत भी होगी।
इस अवसर पर सोनीपत नगर निगम मेयर प्रत्याशी संदीप राणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।