Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में एटीएम कैश वैन एजेंसी के कर्मचारी को गोली मारकर 2 करोड़ 62 लाख रुपये लूटे, मची अफरा तफरी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 02:23 PM (IST)

    दिनदहाड़े करीब 2 करोड़ 62 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। सेक्टर एक में वारदात को अंजाम दिया गया है। एटीएम मशीनों में कैश डालने के लिए एजेंसी की वैन पहुंची थी। एक कर्मचारी को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है

    Hero Image
    रोहतक में गोली मारकर लूट करने की बड़ी घटना सामने आई है

    जागरण संवाददाता, रोहतक। शहर के सेक्टर-1 की मार्केट बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड को गोली मारकर एटीएम में कैश डालने वाली निजी कंपनी की गाड़ी में 2.62 करोड़ रुपये लूट लिए। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब निजी कंपनी के कर्मचारी एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने के लिए गाड़ी में रखा बाक्स खोल रहे थे। पता चलते ही आइजी ममता सिंह और एसपी उदय सिंह मीना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपितों पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमएस कंपनी के पास अलग-अलग बैंकाें के एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी है। दोपहर करीब 12:45 बजे एटीएम कोर्डिनेटर शशिप्रकाश, बैंक का गार्ड रमेश कुमार, कैशियर प्रदीप और चालक जयदीप कंपनी की गाड़ी में कैश लेकर सेक्टर-1 की मार्केट में पहुंचे थे। गाड़ी में कुल 2.92 करोड़ रुपये थे। उन्होंने गाड़ी के पीछे वाला दरवाजा खोला और अंदर रखे बाक्स से कैश निकालने लगे। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। जिन्होंने करीब 10 कदम दूर बाइक खड़ी कर दी और आते ही पीछे से गार्ड को के कुल्हे में दो गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा।

    आरोपितों ने बाकी कर्मचारियों की तरफ भी हथियार तान दिए, जिस वह जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग गए। इसके बाद आरोपितों ने कई थैलों में 2.62 करोड़ रुपये भर लिए और हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गए। भगाते समय आरोपितों ने गार्ड का असलाह भी लूट लिया। इसी दौरान आसपास के दुकानदार और वहां से गुजर रहे राहगीर भी तमाशबीन रहे।

    आरोपितों की बाइक का नंबर ट्रेस हो चुका है। सीसीटीवी के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपितों को पकड़ने के लिए सीआइए की कई टीमें बनाई गई है। उन पर दो लाख रुपये इनाम घोषित कर दिया गया है।

    - उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक