सिरसा में संगरिया टोल नाका पर बदमाशों की दादागिरी, तोडफ़ोड़ कर नकदी लूट हुए फरार
सिरसा में पंजाब की ओर से संगरिया से होते हुए टोल पर तीन गाडिय़ां रुकी। एक गाड़ी चालक ने भारतीय थल सेना का कैंटीन कार्ड देकर उनकी गाड़ी निकालने को कहा। ...और पढ़ें

डबवाली (सिरसा), संवाद सहयोगी। डबवाली- संगरिया-हनुमानगढ़ मार्ग स्थित गांव नगराना समीप टोल नाका पर सोमवार अलसुबह तीन गाडिय़ों में सवार कुछ लोगों ने टोलकर्मियों से मारपीट कर जमकर तोडफ़ोड़ की और फरार हो गए। घटना में तीन जनों को चोटें लगने और हजारों की लूट होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत नाका पर टोल ना देने से हुई थी। थोड़ी ही देर में तीनों गाडिय़ों में सवार लोगों ने टोलकर्मियों पर हमला कर दिया। केबिन के शीशों सहित अन्य सामान को तोड़ -फोड़ दिया। मारपीट व तोडफ़ोड़ के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। हालांकि अभी तक इस आशय का कोई मामला थाना में दर्ज नहीं हुआ है।
रुपये छूट को लेकर हुआ झगड़ा
घटना के दौरान तैनात टोलकर्मी हंसराज ने बताया कि करीब तीन बजे पंजाब की ओर से संगरिया से होते हुए टोल पर तीन गाडिय़ां रुकी। एक गाड़ी चालक ने भारतीय थल सेना का कैंटीन कार्ड देकर उनकी गाड़ी निकालने को कहा। जिस पर उन्होंने एक गाड़ी तो निकाल दी लेकिन बाकी के लिए टोल मांगा। सवार लोगों ने उनकी गाडिय़ां निकालने के लिए जिद्द की तो केंटीन कार्ड पर छूट नहीं होने की बात कहने पर दूसरी गाड़ी से निकले व्यक्ति ने रुपए देकर टोल काटने को कहा। जैसे ही इंचार्ज टोल काटने केबिल में गए तीसरी गाड़ी से उतरे व्यक्ति ने गाली-गलौज किया। बाद में वे लोग मारपीट करने लगे। हाथापाई होने के बाद वे लोग रॉड लेकर आए और तोड़-फोड़ कर दी। इस सम्बंध में अभी तक संगरिया थाना में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं टोल संचालक ने करीब 80-90 हजार रुपये लूटने और तीन जनों को चोट लगने के भी आरोप लगाए हैं। उधर, रिडकोर के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है। लेकिन थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि अभी तक कोई परिवाद प्राप्त नहीं हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।