हिसार में बिजली निगम की लापरवाही, खंभों पर खुले पड़े मीटर, हादसा होने का अंदेशा
हिसार बिजली निगम शहर में सभी जगह रबड़युक्त तारें होने का दावा कर रहा है। लेकिन शहर में अधिकतर जगह पर खंभों पर सामान्य तार लगे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके या बाजार में ऐसे हालात हैं कि बिजली चोरी और हादसा दोनों का खतरा है।

हिसार, कुलदीप जांगड़ा। हिसार शहर में जगह-जगह बिजली के तार लटके पड़े हैं। कहीं पर खंभों पर मीटर खुले लगे हैं तो कहीं पर दुकान या घर के पास ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ऐसे हालात में हादसे का अंदेशा है। गर्मी के चलते ज्यादा लोड के कारण तारे गर्म हो जाती है। इसी से फाल्ट हो शुरू होता है। ट्रांसफार्मर या उसके आसपास में लगे रबड़ के तार भी जलना शुरू हो गए हैं। इसी लापरवाही के चलते 33 केवी बीड़ बिजली घर और पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास ट्रांसफार्मर में आग चुकी है।
बिजली निगम शहर में अंडरपास लाइन गुजारने के प्रोजेक्ट की योजना में लगा
बिजली निगम शहर में सभी जगह रबड़युक्त तारें होने का दावा कर रहा है। मगर हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। शहर में अधिकतर जगह पर आज भी खंभों पर सामान्य तार लगे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके या बाजार में ऐसे हालात हैं ऐसे में बिजली चोरी और हादसा दोनों का खतरा है। इसे लेकर उपभोक्ता कई बार शिकायत कर चुके हैं। इस पर किसी का ध्यान नहीं। एक तरफ बिजली निगम ऐसे प्रोजेक्ट की योजना पर काम कर रहा है। इसके तहत शहर में जमीन के अंदर से बिजली तारों की लाइनें गुजारी जाएंगी। दूसरी ओर लटके तार भी ठीक नहीं करवाए जा रहे। वहीं कुछ रोड या सार्वजनिक जगह पर दिनभर लाइट जलती है, जो गलत है। इस समय बिजली की कमी पहले ही है। ऐसे में बचत जरूरी है।
चोरी रोकने के लिए लगाई पाइप
जिन घरों या दुकान के पास बिजली के सामान्य तार गुजरते हैं, वहां बिजली निगम ने तारों पर प्लास्टिक की पाइप लगाई है, ताकि कोई बिजली चोरी न कर सके। इसके बावजूद लोग चोरी करते हैं। निगम के अनुसार जहां पर आठ से दस मीटर है, उनको एक ही बाक्स में लगाने थे। खुले मीटर होने से कई लोग छेड़छाड़ भी करते हैं।
आमदनी के हिसाब से नहीं मिल रहा लाभ
हिसार सर्कल की एक माह की 100 करोड़ आमदनी है, जो बिजली बिल कनेक्शन या जुर्माने की राशि से पूर्ति होती है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं को आमदनी के हिसाब से सुविधा नहीं मिल पा रही है। कई गांव ऐसे है, जो जगमग योजना में शामिल है। वहां पर ठेकेदारों ने अभी तक जगमग योजना के तहत काम पूरा नहीं किया है, जिससे ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सके। कुछ गांव ऐसे है, जहां पर जगमग योजना का काम पूरा हो चुका है। उनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा। जगमग योजना में 24 घंटे बिजली मिलती है। इन गांवों को 17 से 18 घंटे ही बिजली मिल रही है।
एक माह के काम की रिपोर्ट मांगी
बिजली मंत्री ने बिजली निगम अधिकारियों से एक माह के काम की रिपोर्ट मांगी है। वीरवार को निगम अधिकारी रिपोर्ट पेश करेंगे। पिछली बैठक में बिजली मंत्री ने काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए थे। अब पूरे माह के काम की रिपोर्ट मांगी है। बिजली निगम ने कुछ बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई है तो कुछ बिजली घरों में मरम्मत कार्य चल रहा है। राजगढ़ रोड स्थित बिजली घर में भी बुधवार को ट्र्रांसफार्मर रखवा दिया है।
अभी इंडस्ट्रीज को राहत नहीं
बिजली निगम अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने बिजली खरीदी है। इसी वजह से तीन दिन से बिजली व्यवस्था ठीक है। बुधवार को इंडस्ट्रीज एरिया में चार से पांच घंटे के बिजली कट लगे है। इंडस्ट्रीज को अभी तक राहत नहीं मिली है। इसकी बजाय शहर में बिजली आपूर्ति दी जा रही है। वहीं ग्रामीण में रात को तीन-तीन घंटे के बिजली कट लगते है।
यह है डिविजन वाइज उपभोक्ता
डिविजन - ग्रामीण - शहर - कुल
हिसार डिविजन एक - 3750 - 99217 - 102967
हिसार डिविजन दो - 139440 - 33119 - 172559
हांसी डिविजन - 99431 - 32913 - 132344
हिसार सर्कल - 242621 - 165249 - 407870
अधिकारी के अनुसार
जिस समय ट्रांसफार्मर या बिजली लाइन बिछाई गई थी। उस समय ऐसा कुछ नहीं था। अब किसी ने अपनी दुकान या भवन को पहले से आगे बना लिया है। अगर किसी के भवन या दुकान के पास ट्रांसफार्मर नजदीक लगा है तो निगम को सूचना दें। पास में कोई जगह खाली है तो वहां पर लगा दिया जाएगा।
एसएस राय, एसई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।