ई-संजीवनी एप के माध्यम से घर बैठे मिल रही डाक्टरी सलाह, चिकित्सक रहते हैं तैनात
आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़े सामान्य रोगों की जांच के लिए डाक्टरी परामर्श लेना है तो आप घर बैठे ही ई-संजीवनी ऐप का लाभ उठा सकते है। इस ऐप से कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते हुए घर बैठे गुणवत्ता पूर्ण डाक्टरी सेवाएं निशुल्क प्राप्त कर सकता है।

जागरण संवाददाता, रोहतक : यदि आपको कोई गंभीर बीमारी नहीं है और आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़े सामान्य रोगों की जांच के लिए डाक्टरी परामर्श लेना है तो आप घर बैठे ही ई-संजीवनी ऐप का लाभ उठा सकते है। इस ऐप से कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते हुए घर बैठे गुणवत्ता पूर्ण डाक्टरी सेवाएं निशुल्क प्राप्त कर सकता है। यदि कोई नागरिक गंभीर रोग से पीडि़त नहीं है व उसे अपने से जुड़े सामान्य रोग के लिए डॉक्टरी परामर्श लेना है तो वे राष्ट्रीय टेली कंसल्टेशन सेवा के तहत ई-संजीवनी ओपीडी एप्लीकेशन का प्रयोग कर राज्य में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों से किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए इलाज व परामर्श एवं प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त कर सकता है।
-ऐसे करता है ऐप कार्य
सबसे पहले गूगल ऐप से ई-संजीवनी ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए नाम, पता, जेंडर, आयु आदि सूचनाएं ऐप में दर्ज करनी होंगी। ऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार पेशेंट आईडी और टोकन नंबर डालकर सिस्टम में लाग इन करें। मरीज अपनी बारी का इंतजार करें और टोकन नंबर आने पर ऑनलाइन चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करें। परामर्श के दौरान आप संबंधित चिकित्सक को परेशानी, बीमारी, लक्षण आदि के बारे में बताएं ताकि चिकित्सक आपको दवाएं सावधानी व परहेज आदि बता सकें। टेली कंसल्टेशन पूर्ण होने पर ई-प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त करें, जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवा प्राप्त कर सकेंगें।
-24 घंटे उपलब्ध रहती है सेवा : डा. दिनेश मलिक
उप सिविल सर्जन एवं ई-संजीवनी के नोडल अधिकारी डा. दिनेश मलिक ने बताया कि ई-संजीवनी के तहत पीजीआइ चंडीगढ़ तथा पीजीआइ रोहतक के चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा सकता है। इसके लिए संबंधित मरीज को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपलब्ध डाक्टर को इस बारे में बताना होगा। स्थानीय डाक्टर संबंधित मरीज की इच्छा अनुसार आनलाइन पीजीआइ चंडीगढ़ अथवा पीजीआइ रोहतक के चिकित्सक से बातचीत करके मरीज को सलाह बारे अवगत कराएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।