Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीयू रोहतक ने यूजी-पीजी कोर्स के ऑनलाइन व ऑफलाइन एग्‍जाम की डेटशीट की जारी

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 08:14 AM (IST)

    एमडीयू ने यूजी-पीजी एग्‍जाम की डेटशीट जारी कर दी। 23 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी। ऑनलाइन परीक्षा देने वालों को एक घन्टे पहले लोग इन करना होगा।

    Hero Image
    रोहतक एमडीयू ने ऑफलाइन व ऑनलाइन एग्‍जाम लेने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है

    जागरण संवाददाता, रोहतक :  महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने देर रात करीब 12 बजे यूजी-पीजी एग्‍जाम की डेटशीट जारी कर दी। 23 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षाएं कराई जाएंगी। ऑनलाइन परीक्षा देने वालों को एक घन्टे पहले लोग इन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सोमवार को उच्चतर शिक्षा विभाग (डीएचएआई) ने कैम्प्स में ऑफलाइन परीक्षा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दी थी। इससे पहले एमडीयू भी परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर चुका था। हालांकि, डीएचएआई की एसओपी आने के बाद ही डेटशीट जारी की गई है। एमडीयू और सम्बद्ध कालेजों में यूजी और पीजी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 22 जुलाई तक पूरी कराई जाएंगी।

    ऑफलाइन परीक्षा के लिए मास्क, शारीरिक दूरी अनिवार्य

    विवि और कॉलेज कैम्प्स में ऑफलाइन परीक्षा देने आने वालों के लिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी रखना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर करीब 30 मिनट पहले आना होगा। सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन परीक्षा हॉल में करना होगा। परीक्षार्थियों के हाथ सेनिटाइज और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

    विवरणात्मक होंगी परीक्षा

    ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा दोनों ही मोड़ में विवरणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा वही दे सकता है जोकि कोविड या किसी अन्य गम्भीर रोग से संक्रमित है और नियमानुसार विभागाध्यक्ष से ऑनलाइन परीक्षा के लिए अनुमति ले चुका है। इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली के अलावा राज्यों के और विदेशी विद्यार्थी भी ऑनलाइन मोड़ में परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, कम से कम 7 दिन पहले विभागाध्यक्ष को अनुमति के लिए मेल करनी होगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner