Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में बुलेट बाइक से निकाल रहा था पटाखे की आवाज, ट्रैफिक पुलिस ने रोका और ठोक दिया मोटा चालान

    हांसी में ट्रैफिक पुलिस ने तेज आवाज करने वाली बुलेट बाइक पर 28 हजार का चालान किया। एसपी अमित यशवर्धन के निर्देश पर नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई हुई। बाइक सवार के पास दस्तावेज भी पूरे नहीं थे और साइलेंसर अवैध पाया गया। एसपी ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

    By Pradeep Duhan Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    बुलेट बाइक से निकाली पटाखा जैसी आवाज, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 28 हजार का चालान।

    संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर तेज आवाज कर आमजन को परेशान करने वाली बुलेट बाइक चालक पर कार्रवाई करते हुए 28 हजार का चालान काटा है। यह कदम पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशों के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नेशनल हाईवे के पास बरवाला पुल पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बुलेट बाइक सवार को दस्तावेजों की जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस को बाइक से अत्यधिक तेज और पटाखा जैसी आवाज निकलने की पुष्टि हुई, जो कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

    ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि बाइक चालक के पास वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी पूरे नहीं थे। लिहाजा, कुल मिलाकर 28 हजार का चालान काटा गया। इस कार्रवाई के तहत बिना वैध साइलेंसर, प्रदूषण मानकों का उल्लंघन, और दस्तावेजों की कमी जैसे कई आधार शामिल रहे।

    पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक वाहन चालक की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि तेज आवाज वाले साइलेंसर और बुलेट पटाखा जैसे खतरनाक माडिफिकेशन न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी जोखिम भरा हो सकते हैं।