दरिंदगी की इंतहां: दो साल तक बंधक बना करते रहे दुष्कर्म, रहम की भीख मांगती रही विवाहिता

आधी रात भागकर घर पहुंची महिला। चार बार पहले फरार होने का प्रयास किया मगर बदमाश पीछा कर पकड़ ले जाते थे शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान मिले हैं। अब 90 किलो से 32 किलो वजन हो गया है।