Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिमाग के सभी हिस्सों का सही उपयोग कर पा सकते हैं ग्रोथ : जितेंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 06:33 AM (IST)

    जागरण संवाददाता हिसार ब्रेन के सभी पार्ट का सही उपयोग करके हम प्रोफेशन और पर्सनल लाइ

    दिमाग के सभी हिस्सों का सही उपयोग कर पा सकते हैं ग्रोथ : जितेंद्र

    जागरण संवाददाता, हिसार : ब्रेन के सभी पार्ट का सही उपयोग करके हम प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ में ग्रोथ पा सकते हैं। इसके लिए हमें मानसिक व्यायाम करके दिमाग की शक्तियों को जागृत करना होगा। ऐसा करके हम स्वयं और समाज के लिए बहुत सारे सकारात्मक काम कर सकते हैं। यह बात विज्डम ऑफ माइंड के निदेशक जितेंद्र जांगड़ा ने कही। वे गत दिवस इंडस्ट्रियल एरिया स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में जागरण कर्मियों को टिप्स दे रहे थे। उन्होंने दिमाग को तरो-ताजा करने के लिए अभ्यास भी करवाए। इस दौरान दैनिक जागरण के हिसार यूनिट के महाप्रबंधक राहुल मितल भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितेंद्र जांगड़ा ने कहा कि आजकल बच्चों में पढ़ाई और बड़ों में अपने काम को लेकर स्ट्रेस बढ़ गया है। जिससे दोनों अपने पथ से भटक रहे हैं या वो अपनी क्षमता के अनुरूप काम नहीं कर पाते। ऐसे में हम मानसिक व्यायाम और अन्य गतिविधियां कर अपने दिमाग को शांत करके नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जा सकते हैं। जिससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा और वे मोबाइल आदि का भी इस्तेमाल करना कम कर देंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में असमंजस की स्थिति के कारण बहुत सी मिस कर देते हैं। उनकी संस्था इस तरह की स्थिति को दूर करने के लिए काम करती है। उन्होंने बताया कि वे मानसिक व्यायाम के माध्यम से अब तक 500 से अधिक ब्लाइंड लोगों को किसी भी रंग की पहचान करने के लायक बना चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner