केएमपी एक्सप्रेस वे पर सो रहे 18 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत, करीब 11 लोग घायल
केएमपी एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 11 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं तीन मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी हाउस में भिजवाया

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में कुंडली मानसेर पलवल केएमपी एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 11 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं चारों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी हाउस में भिजवाया गया है। हादसे की जगह पर चीख पुकार मची गई। कुल 18 लोग यहां सो रहे थे। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई तो चौथे ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया, अब 9 मजदूरों को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है तो दो मजदूर बहादुरगढ़ के अस्पताल में ही दाखिल हैं। वहीं तीन मजूदर ऐसे हैं जिन्हें चोट नहीं आई है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी केएमपी पर मरम्मत करने का काम करते हैं। काम से थकने के बाद सभी कर्मचारी सड़क किनारे सो रहे थे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सोते कर्मचारियों को रौंद दिया। ट्रक में माल भी लोड किया हुआ था। सो रहे कर्मचारियों पर जैसे ही ट्रक चढ़ा तो कई पूरी तरह चपेट में आ गए तो कुछ घायल हो गए।
हादसे के बाद सड़क पर बिखरा पड़ा मजदूरों का सामान
हादसे की जगह पर मजदूरों का रखा सामान बिखर गया और बर्तन और बासी रोटियां भी सड़क पर नजर आई। इस मंजर को देख हर कोई आहत नजर आया। श्रमिकों की सड़क पर सोने की बेबसी और लाचारी है कि बार बार वो इस तरह के हादसे की भेंट चढ़ जाते हैं। मौके पर एसपी वसीक अकरम भी पहुंचे। सभी मृतक यूपी के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान कानुपर देहात के थाना रसुलाबाद के गांव रेवरी इटली निवासी सुशील पुत्र रूपन, कांति स्वरूप पुत्र चंद्रपाल और मोनू पुत्र बहादुर के रूप में हुई है। वहीं चौथे मृतक की पहचान नीरज पुत्र रूपन गांव दांती जिला कानुपर देहात थाना रसूलाबाद के रूप में हुई है।
घायलों की सूची:
1. विपिन पुत्र हीरालाल (19) गांव नंगला भूड़, जिला फर्रुखाबाद, यूपी
2. देव कुमार पुत्र मिट्ठु, (19) गांव नंगला भूड़, जिला फर्रुखाबाद, यूपी
3 रजनेश पुत्र विरेंद्र सिंह (18) गांव नंगला भूड़, जिला फर्रुखाबाद, यूपी
4. अनीश पुत्र वीरेंद्र (17) गांव नंगला भूड़, जिला फर्रुखाबाद, यूपी
5. पिंटू पुत्र राजेंद्र (22) गांव नंगला भूड़, जिला फर्रुखाबाद, यूपी
6. श्यामलाल पुत्र विनोद कुमार (38) गांव रिउरी इटैली, पोस्ट मकरंदपुर, थाना रसूलाबाद, जिला कानपुर देहात, यूपी
7. बीर कुमार पुत्र दयाराम (21) गांव बनियानी ऊंचा, जिला कन्नौज, यूपी
8. अवधेश पुत्र रघुवीर सिंह (26), गांव बनियानी ऊंचा, जिला कन्नौज, यूपी
9. नन्हे पुत्र प्रेम सिंह (35) गांव बनियानी ऊंचा, जिला कन्नौज, यूपी
10. जगत सिंह पुत्र शिवचरण (25) गांव बनियानी ऊंचा, जिला कन्नौज, यूपी
11. किशनपाल पुत्र जगदीश (25) गांव दांती, जिला कानपुर देहात, यूपी
हादसा स्थल पर मौके का मुआयना करते हुए झज्जर एसपी वसीम अकरम
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि आसौदा थाने की पुलिस को सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली थी कि इस तरह से हादसा हो गया है। एक राजस्थान नंबर के ट्रक ने मजदूरों को रौंद दिया। ट्रक कोल से भरा हुआ था। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक वहीं सो रहे मजदूरों पर पलट गया।
हादसे के बाद सड़क पर फैला हुआ ट्रक में लोड कोल
ट्रक का चालक मौके पर भाग गया। 18 मजदूर रात को खाना बनाकर और खाने के बाद यहीं सो गए। इसमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई। इसमें ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रात को आठ बजे हमने मजदूरों को यहां सोने से मना भी किया था। मगर इसके बावजूद यहीं पर यह सो गए।
केएमपी प्रबंधन की ओर से यहां रात को पेट्रोलिंग भी की जाती है। कल उस टीम में कौन था और मजदूरों को यहां साेने के लिए क्या कहा गया था। इस बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाएगी और जांच करने का काम किया जाएगा। हादसा बेहद झकझोर देने वाला है।
केएमपी पर हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग
केएपमी पर एक साथ नौ लोगों की हो चुकी मौत
झज्जर में बादली के पास कुंडली-मानेसर-पलवल केएमपी एक्सप्रेस वे पर 22 अक्टूबर 2021 में भयंकर हादसा हुआ था। कई वाहनों की टक्कर में करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी। तीन लोग घायल हुए थे। अलसुबह एक अर्टिगा गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे और ये सभी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर के पास स्थित गोगामेड़ी धाम के मेले से आए थे और गाजियाबाद के सिरसागंज जा रहे थे। मगर रोड पर खड़े एक ट्रक में कार जा घुसी। इसमें आठ लाेगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे को देखने के लिए रुकी एक गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई थी और इसमें सवार लोगों में से एक की मौत हो गई थी।
हिसार में फुटपाथ पर सो रहे पांच मजदूरों की हुई थी मौत
हरियाणा के हिसार जिले में भी 21 नवंबर 2018 में ठीक केएमपी जैसा ही हादसा हुआ था। देर रात जिंदल पुल पर तेज रफ्तार एक कार ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया था जिसमें 5 की मौत हो गई थी। वहीं 9 लोग घायल हो गए थे। हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकांश मजदूर बिहार के थे। पुल पर मरम्मत का काम चल रहा था और इस कारण एक तरफ की सड़क को बंद कर दिया गया था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलने के बाद कार सामने खड़ी दूसरी कार से टकराई और इसके बाद करीब 70 फीट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरी। जिंदल फैक्ट्री के कर्मचारी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।