Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीयू में सफल रहा ऑफ और ऑनलाइन परीक्षा का प्रयोग, अपलोड का समय 15 मिनट बढ़ाया

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 11:34 AM (IST)

    महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी का ऑफ और ऑनलाइन परीक्षा का प्रयोग सफल रहा। एमफिल व पीएचडी कोर्स वर्क के लिए परीक्षाएं शुरू हुईं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एमडीयू में सफल रहा ऑफ और ऑनलाइन परीक्षा का प्रयोग, अपलोड का समय 15 मिनट बढ़ाया

    रोहतक, जेएनएन। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के शैक्षणिक विभागों तथा सीपीएएस, गुरुग्राम में सोमवार से एमफिल तथा पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया गया। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी का परीक्षाओं को लेकर किया गया प्रयोग सफल रहा। हालांकि कुछ विद्यार्थियों की पेपर अपलोड करने की शिकायत मिली, जिसको लेकर 15 मिनट का समय बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि  विभिन्न विभागों में कुल मिलाकर  एमफिल व पीएचडी कोर्स वर्क के लिए 427 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। जिसमें 178 विद्यार्थी ऑफलाइन तथा 235 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा  दी। दोनों ही माध्यम सफल रहे। परीक्षार्थियों ने विवरणात्मक तीन प्रश्रों का उत्तर दिया। 114 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

    महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। डा. सिन्धु ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की ऑनलाइन वेबकैम से निगरानी की गई। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षा नियंत्रक डा. सिन्धु तथा उनकी टीम, संकाय डीन, विभागध्यक्ष, यूसीसी टीम, परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 महामारी की चुनौती के दौरान सुचारू रूप से परीक्षा आयोजन तथा उसमें शामिल होने के लिए बधाई दी है।

    महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में एमफिल व पीएचडी कोर्स वर्क की ऑफ लाइन व ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं  शुरू हो गई। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर खुद के संसाधनों का इस्तेमाल किया। मदवि के कंप्यूटर सेंटर ने ही इसकी  व्यवस्था की है। परीक्षा के लिए पौने दो घंटे तथा अपलोड करने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था। कुछ परीक्षार्थियों की  अपलोड की शिकायत थी, जिसके कारण 15 मिनट का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया गया है।

    प्रो. राजबीर सिंह, कुलपति, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक