सिवानी के छह गावों के बड़े शिवालयों में धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि महोत्सव
ज्ञानी राम शर्मा ने बताया कि गांव के धाम आश्रम में करीबन पांच दशक पहले यहां के महंत ब्रह्मलीन बाबा विशंभर गिरी महाराज ने महाशिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे भगवान शिव का जाप करने की परंपरा शुरू की थी जो कि लगातार अभी तक जारी है।

सिवानी मंडी [सुभाष पवार] महाशिवरात्रि के अवसर पर उप मंडल के करीबन छह गांवों में महाशिवरात्रि की धूमधाम रहेगी इस दौरान शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव की आराधना की जाएगी और जलाभिषेक किया जाएगा। पूजा अर्चना की जाएगी वहीं भजन-कीर्तन व भंडारे के भी आयोजन किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर खंड के गांव बड़वा के झांग आश्रम में हर साल की भांति 24 घंटे का अखंड पाठ किया जाएगा वहीं मोतीलाल शर्मा शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा।
जिसमें सैकड़ों धर्म प्रेमी भगवान शंकर को जलाभिषेक करेंगे वहीं पूरे दिन भगवान शिव की आराधना भी की जाएगी इसके अलावा गांव गुरेरा में भी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि कार्यक्रम का आयोजन होगा वही सिवानी शहर के ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में भी बड़े ही धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
ईश्वरीय विश्वविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली जाएगी वहीं कई अतिथि भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे गांव बड़वा के धाम आश्रम कमेटी के सदस्य ज्ञानी राम शर्मा ने बताया कि गांव के धाम आश्रम में करीबन पांच दशक पहले यहां के महंत ब्रह्मलीन बाबा विशंभर गिरी महाराज ने महाशिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे भगवान शिव का जाप करने की परंपरा शुरू की थी जो कि लगातार अभी तक जारी है। 11 मार्च को भी झांग मंडली की ओर से भगवान शिव का अखंड पाठ किया जाएगा।
जिसमें 24 घंटे कीर्तन होंगे इसी प्रकार मोतीलाल शर्मा शिव मंदिर के पुजारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यहां पर भी हर साल की भांति महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के भगत जलाभिषेक करेंगे। भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करेंगे व भजन कीर्तन में शामिल होंगे। मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा इसी प्रकार गांव गुरेरा ,तलवंडी बुध शैली सहित कई शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाएगी और महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।