लुवास सहित प्रदेश के 10 प्राइवेट कॉलेजों में होंगी वीएलडीडी में दाखिले
जागरण संवाददाता हिसार : लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास)द्वारा इस बा
जागरण संवाददाता हिसार : लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास)द्वारा इस बार प्रदेशभर के 8 नए कॉलेजों को वीएलडीडी में दाखिले के लिए मान्यता दी गई है। इन कॉलेजों में इसी सत्र से दाखिले शुरू होंगे। प्रत्येक कॉलेज के लिए फिलहाल 60 सीटों का प्रावधान किया गया है। लुवास की सीटें भरने के बाद ही इन कॉलेजों की सीटों के लिए काउंस¨लग होगी।
विश्वविद्यालय के इंस्टीटयूट ऑफ पैराफेटरनरी सांइसिज के निदेशक डा. एसके गर्ग ने बताया कि वीएलडी एवं डीवीएलटी डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए हरियाणा में पहले केवल दो ही कॉलेज थे। इन कॉलेजों को लुवास द्वारा मान्यता दी गई थी। इस बार हरियाणा सरकार की मान्यता के बाद 8 नए प्राइवेट कॉलेज खोले गए हैं। इन कॉलेजों को विश्वविद्यालय ने मान्यता दे दी है। इन कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया का संचालन लुवास विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जाएगा। जबकि सभी प्राइवेट कॉलेजों के लिए फीस प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही घोषित की जा चुकी है। लुवास द्वारा 20 अगस्त को वीएलडीए और डीवीएलटी के दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई थी, जिसमें कुल 2540 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इस कोर्स में दाखिले के लिए कुल 3148 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे।
-----------
पहले थे केवल दो कॉलेज
लुवास के इंस्टीटयूट ऑफ पैरा वैटरनरी सांइसिज के अलावा प्रदेश में केवल दो ही कॉलेज ऐसे थे जहां वीएलडीडी में दाखिले दिए जाते थे। इन कॉलेजों में रोहतक के बहुअकबरपुर में स्थित आईआईवीईआर कॉलेज और फतेहाबाद के टोहाना में स्थित एसडीएस कॉलेज ऑफ एनीमल साइंस शामिल थे।
------------
ये हैं नए 8 कॉलेज
- एमआर कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस, गांव हसनपुर, झज्जर।
- आइडियल वेटरनरी कॉलेज, ¨सघरानी, भिवानी।
- टैगोर कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस, धीगवा जाटान, तहसील लोहारू, भिवानी।
- श्रीराम कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस, मौली, बरवाला, पंचकूला।
- जनता इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी साइंस, बुटाना, सोनीपत।
- आरएसएम वेटरनरी इंस्टिट्यूट, भंभेवा, तहसील सफीदों, जींद।
- भूमिका इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी साइंस, सिगरा, जिला महेंद्रगढ़।
- अपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ वीएलडीडी, बिधाई खेड़ा, टोहाना, जिला फतेहाबाद।
-----------------------------------
16 अक्टूबर को लुवास में होगी पहली काउंस¨लग
सत्र 2017-18 में लुवास विश्वविद्यालय कैंपस में वीएलडीडी कोर्स में दाखिले के लिए काउंस¨लग प्रक्रिया 16 अक्तूबर से शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय की डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी (जनरल कैटेगरी) में 50 या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं और अनुसूचित जाति (एससी, बीसीए व बीसीबी) में 40 या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं, वे इस प्रथम काउंस¨लग में भाग ले सकते हैं। अन्य श्रेणी जैसे कि शारीरिक विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी, दिल्ली सरकार एवं हरियाणा पशु पालन विभाग के सभी उत्तीर्ण उम्मीदवार प्रथम काउंस¨लग में भाग लेने के पात्र हैं। खाली सीटों के लिए द्वितीय काउंस¨लग 18 अक्टूबर को विश्वविद्यालय में की जायेगी। डीवीएलटी कोर्स के लिए भी प्रथम काउंस¨लग 18 अक्टूबर को की जायेगी। मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थानों के लिए प्रथम काउंस¨लग भी 18 अक्टूबर से लुवास विश्वविद्यालय में की जायेगी।
वर्जन-------------
हमने 8 नए कॉलेजों को मान्यता दी है। अब विद्यार्थी लुवास के अलावा प्रदेश के 10 प्राइवेट कालेजों में भी दाखिला ले सकते हैं। सभी प्राइवेट कॉलेजों में काउंस¨लग विश्वविद्यालय की सीटें भरने के बाद ही की जाएगी।
- सुधि रंजन गर्ग, निदेशक, इंस्टीटयूट ऑफ पैरा वैटरनरी सांइसिज, लुवास हिसार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।