Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान महावीर आज भी मौजूद, देखने की नजर चाहिए

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 08:08 PM (IST)

    जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वीरवार को धूमधाम से मनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भगवान महावीर आज भी मौजूद, देखने की नजर चाहिए

    जागरण संवाददाता, हिसार : जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक वीरवार को धूमधाम से मनाया गया। सकल दिगंबर जैन समाज हिसार की ओर से नागोरी गेट स्थित जैन लाइब्रेरी में भगवान महावीर का 2621 वां जन्म कल्याणक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निकायमंत्री डा. कमल गुप्ता और विशिष्ट अतिथि मेयर गौतम सरदाना रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108 विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य 105 क्षुल्लक विसौम्य सागर महाराज ने कहा कि वो आज किस महावीर की बात करें। जैन धर्म में भी कई संप्रदाय बन चुके हैं लेकिन भगवान तो एक ही हैं। भक्त भगवान को जिस रूप में देखते हैं भगवान वैसे ही बन जाते हैं। भगवान महावीर आज भी मौजूद हैं बस उनको देखने की नजर चाहिए।

    तेरापंथ समाज से शासनश्री पूज्य साध्वी यशोधरा महाराज ठाणे 6 ने प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीना बहुत कठिन है। लेकिन, भगवान महावीर के सिद्धांत आज बहुत प्रासंगिक हैं और जीवन का उद्देश्य तब ही पूरा होगा जब भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीना शुरू करे। श्वेतांबर स्थानकवासी समाज से पूज्य साध्वी सुचारू महाराज ठाणे-4 ने भी अपनी बात रखते हुए भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. कमल गुप्ता ने कहा कि विश्व में बड़ी-बड़ी युनिवर्सिटी हैं लेकिन अपने पूर्वजों को याद करने के विश्वविद्यालय केवल भारत में हैं। हिंदुस्तान में सत्संग, मंदिर और धार्मिक सभाएं होती हैं, जिससे आत्मा को सुख मिलता है। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर जेके जैन, पार्षद अनिल जैन टीनू, तेरापंथ जैन समाज के प्रधान संजय जैन एडवोकेट, 22 टोला समाज के प्रधान प्रवीन जैन, नवीन जैन, अमित जैन एडवोकेट, प्रमोद जैन, रविकांत जैन, वर्धमान जैन, नवीन जैन, राहुल जैन, तरुण जैन, सुभाष जैन, पा‌र्श्व जैन, सुरेन्द्र जैन, प्रदीप जैन, डोली जैन, मीनाक्षी जैन, रुचि जैन, ऋतु जैन, सारिका जैन, कुंती जैन, रमा जैन, सुदेश जैन उपस्थित थे।

    भव्य रथ यात्रा निकाली

    जैन लाइब्रेरी से ही भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर भव्य रथ यात्रा निकाली गयी, जो नागोरी गेट, आर्य बाजार, दिल्ली गेट, गांधी चौक, मोती बाजार होते हुए बड़ा दिगम्बर जैन मंदिर नागोरी गेट में आकर समाप्त हुई। इस दौरान भक्तों ने प्रभु भजनों की धुनों पर खूब नृत्य भक्ति की। रथ यात्रा में मां जिनवाणी और महावीर भगवान को नगर भ्रमण करवाया गया।