Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लायंस क्लब उकलाना ने लगाया रक्तदान कैप, 115 यूनिट रक्त दान किया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 08:18 PM (IST)

    लायंस क्लब उकलाना ने शनिवार को श्री गुरुद्वारा साहिब रक्तदान कैंप लगाया। इसमें रक्तदाताओं ने 115 यूनिट रक्त दान किया। इसके लिए कैंप में रेड क्रास से टीम आई हुई थी।

    Hero Image
    लायंस क्लब उकलाना ने लगाया रक्तदान कैप, 115 यूनिट रक्त दान किया

    संवाद सहयोगी,उकलाना : लायंस क्लब उकलाना ने शनिवार को श्री गुरुद्वारा साहिब रक्तदान कैंप लगाया। इसमें रक्तदाताओं ने 115 यूनिट रक्त दान किया। इसके लिए कैंप में रेड क्रास से टीम आई हुई थी। प्रोजेक्ट के मुख्य अतिथि डा. सुरेंद्र सेलवाल व अध्यक्ष हवासिंह कानूनगो उकलाना रहे। इस प्रोजेक्ट में उकलाना मंडी व आसपास के क्षेत्र के नागरिकों का बहुत योगदान रहा। यह प्रोजेक्ट शनिवार को लायंस क्लब उकलाना ने लायन डा. देवेंद्र सागवान के जन्मदिन पर लगाया। इसके प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन नफे सिंह नैन व लायन जसकरण सिंह रहे। लायंस क्लब उकलाना के प्रधान राजेंद्र बाजवा ने कहा कि रक्तदान सभी सामाजिक व्यक्तियों को करना चाहिए। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब उकलाना पिछले 26 वर्षों से लगातार चार्टर प्रधान लायन डा. प्रताप सिंह सागवान की अगुवाई में समाज सेवा के कार्य कर रही है। लायंस क्लब उकलाना के प्रधान राजेंद्र बाजवा, सचिव लायन शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन विपिन कथुरिया, वकील लायन सतबीर सोनी, वकील लायन नफे सिंह नैन, लायन जसकरण सिंह, लायन गुलशन आहूजा, लायन राजेश भूटानी, लायन मनोज जुनेजा, लायन सतबीर धायल, लायन सतवंत सिंह, लायन राजू ठेठी, लायन डा. देवेंद्र सागवान, लायन राजेश सिगला, लायन सज्जन कुंडू, लायन बजरंग बंसल, लायन सुंदर मित्तल, लायन कपिल नारंग, लायन लाजपत सपरा, लायन रमेश नैन, लायन होशियार सिंह सेलवाल, लायन रणबीर श्योराण, लायननरेश आहूजा उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें