महिलाओं को नवरात्र पर लाइब्रेरी का तोहफा
निगमायुक्त व पार्षद ने सूर्यनगर महिला लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

- निगमायुक्त व पार्षद ने सूर्यनगर महिला लाइब्रेरी का किया शुभारंभ
फोटो 4
जागरण संवाददाता, हिसार : नवरात्र के अवसर पर निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सूर्यनगर की महिलाओं और छात्राओं को महिला लाइब्रेरी का तोहफा दिया। निगमायुक्त व पार्षद बिमला देवी ने सूर्यनगर महिलाओं और छात्राओं के लिए विशेष रूप से बनाई गई लाइब्रेरी का आज शुभारंभ किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार, पूर्व पार्षद बीर सिंह ख्यालिया, राजेश बड़गुजर व लाइब्रेरी महिला समिति की टीम मौजूद रही।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सूर्य नगर जैसी गरीब आबादी को पुस्तकालयों की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस लाइब्रेरी के खुलने से यहां की लड़कियों को शिक्षा के नये अवसर मिलेंगे। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की सोच के साथ आज नवरात्र के अवसर पर महिलाओं और छात्राओं के लिए यह लाइब्रेरी शुरू की गई है, जहाँ पर छात्राएं बैठकर पढ़ाई कर सकती है, वही छात्र लाइब्रेरी से किताबें प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों व पार्षद की ओर से मांग आती है तो लाइब्रेरी का विस्तार भी किया जा सकता है। ताकि विद्यार्थियों को भी पढ़ने का बेहतर माहौल मिल सके। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सूर्य नगर के बच्चों को शिक्षा का बेहतर माहौल देने के लिए नगर निगम द्वारा लाइब्रेरी शुरू की गई है। जो आज के वक्त की मांग है और बच्चों के लिए •ारूरत बन गई है। लाइब्रेरी में बच्चों को घर के मुकाबले पढ़ने का बेहतर माहौल मिलता है। पार्षद बिमला देवी ने कहा कि आज बेहद खुशी की बात है कि निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के लगाव से सूर्यनगर जैसी गरीब आबादी में लाइब्रेरी शुरू हो पाई है। इस लाइब्रेरी का लाभ सूर्यनगर के बच्चे उठायेंगे और अपने जीवन में कामयाबी हासिल करेंगे। लाइब्रेरी शुरू करने को लेकर सूर्यनगर के लोगों की ओर से आभार व्यक्त करती हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।