Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर लॉरेंस की देवेंद्र बूड़िया के पक्ष में धमकी की पोस्ट वायरल, भाई ने बताया फर्जी; लिखा- 'जिसने भी यह हरकत की...'

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    हिसार में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद के बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई। इस पोस्ट में देवेंद्र बूड़िया के पक्ष में बात कही गई और महासभा में तानाशाही चलाने वाले एक व्यक्ति को धमकी दी गई। बाद में लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक और पोस्ट डालकर पहली पोस्ट को फर्जी बताया।

    Hero Image
    गैंगस्टर लॉरेंस की देवेंद्र बूड़िया के पक्ष में धमकी की पोस्ट वायरल (File Photo)

    जागरण संवाददाता, हिसार। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद के बीच मंगलवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। इसमें गैंगस्टर ने महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पक्ष में अपनी बात कही और महासभा में तानाशाही चलाने पर एक व्यक्ति को अंजाम भुगतने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इस पोस्ट में कुलदीप बिश्नोई का नाम नहीं था, हालांकि पोस्ट उन्हीं के बारे में मानी जा रही है। दोपहर में उसी पोस्ट से संबंधित फिर एक पोस्ट वायरल हुई और सुबह वाली को फेक बताया। दोपहर बाद लॉरेंस के भाई लॉरेंस बिश्नोई-अनमोल बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट इंटरनेट पर डाली गई। उसमें दिन में वायरल पोस्ट को फेक बताया गया।

    वहीं पूर्व संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के प्रवक्ता मोहित का कहना है कि यह पोस्ट फेक है और पहले भी इस तरह की पोस्ट वायरल हो चुकी है।

    पोस्ट में यह लिखा...

    श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की जय। प्रभु श्री रामचंद्र के चरणों में नमन। गुरुदेव के चरणों में नमन। सभी माता-पिता को मेरा प्रणाम, भाई-बहनों को मेरा प्यार। मैं लॉरेंस बिश्नोई (राष्ट्रीय जीव रक्षा युवा मोर्चा अध्यक्ष)। पिछले कुछ दिनों से देश-विदेश में इंटरनेट पर एक खबर वायरल हो रही है। बिश्नोई समाज में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा जोकि समाज हित में कार्य करती है। उसका जो चुनाव सर्व समाज के हिसाब से होना चाहिए, उसको एक व्यक्ति ने अपने चंगुल में इस तरीके से फंसा रखा था कि जो वह बोलता था वही होता था और वह एक तानाशाह के रूप में महासभा को चलाता था। इस तानाशाही के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय (अध्यक्ष) देवेंद्र बूड़िया की तरफ से निर्णय लिया गया कि जो समाज का चुनाव है वह समाज के मौलिक अधिकारों से ही होना चाहिए। सर्व समाज जिसे अध्यक्ष पद के रूप में चाहेगा वही महासभा का अध्यक्ष चुना जाएगा। मैं समाज का एक अंग होने के नाते राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का समर्थन करता हूं, क्योंकि इस तानाशाह ने हमारे अध्यक्ष देवेंद्र को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की थी। उन पर दबाव बनाया था। उस समाज के असली देशभक्त जिन्होंने उसके खिलाफ आवाज उठाई उनका हम तहे दिल से सम्मान करते हैं।

    दोपहर बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई की ओर से यह डाली गई पोस्ट जय श्री राम। बिश्नोई समाज के भाई-बंधुओं को राम-राम। इंटरनेट पर मेरे नाम से एक पोस्ट वायरल है जो फेक है। जिसने भी ये हरकत की है वो अपना ध्यान रखें। समाज के अंदर दुष्प्रचार न फैलाएं। इस मामले में समाज के बड़े-बुजुर्ग और माननीय लोग मिलकर फैसला लेते हैं, हम उनके पक्ष में हैं।

    2024 में हुआ था विवाद

    2024 में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर विवाद हुआ था। उस समय महासभा के देवेंद्र बूड़िया ने आरोप लगाया था कि कुलदीप बिश्नोई के नजदीकियों ने उसे बंधक बनाने का प्रयास किया और प्रधान पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाया।

    इसी विवाद के बीच 24 जनवरी को देवेंद्र के खिलाफ हिसार के आदमपुर थाना में दुष्कर्म का केस भी दर्ज हुआ था। उस केस में वह जेल में बंद है। गत बुधवार को राजस्थान के बीकानेर स्थित मुक्तिधाम मुकाम में हुई महासभा में भी दोनों को पद से हटाने का निर्णय लिया गया था।