हिसार में धोखाधड़ी से बेच दिया जमीन, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हिसार पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी रामकुमार को गिरफ्तार किया है। रामकुमार ने अपनी मां की मृत्यु के बाद फर्जी तरीके से 90 कनाल से अधिक जमीन अपने नाम करवा ली जबकि वास्तविक जमीन कम थी। उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को अन्य लोगों को बेच दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, हिसार। धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के एक मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित जेवरा निवासी रामकुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश जेल भेज दिया।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से गई जांच के दौरान सामने आया कि आरोपित रामकुमार ने अपनी मां मनभरी की मौत के बाद विरासत में खुद को एकमात्र वारिस दर्शाते हुए लगभग 90 कनाल 18 मरले जमीन अपने नाम करवाई।
जबकि मनभरी के नाम पर केवल 13 कनाल 3 मरले जमीन ही शेष थी। इसके बाद आरोपित ने उक्त जमीन में से विभिन्न हिस्सों को अन्य व्यक्तियों के नाम बेच दिया। साथ ही आरोपित ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री और इंतकाल करवाए, जिससे असली मालिकों के हिस्से की जमीन को गैरकानूनी तरीके से अन्य लोगों के नाम कर दिया गया।
इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस ने पांच सितंबर 2024 को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।