Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज प्रथा के खिलाफ प्रचार के लिए दिल्‍ली में सम्‍मानित होंगे सिरसा के कुलदीप जांदू

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 01:43 PM (IST)

    कुलदीप जांदू ने बताया वर्ष 2014 में वह ग्रामीण आंचल रक्षा दल नाम की संस्था से जुड़ा। इसी वर्ष संस्था का रजिस्ट्रेशन भी करवाया। रजिस्ट्रेशन के बाद से वे लगातार पौधारोपण रक्तदान दहेज प्रथा नशामुक्ति सहित अन्य सामाजिक कार्यों में भागीदारी कर युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं।

    Hero Image
    14 अप्रैल को दिल्ली के ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल करेंगी पुरस्कृत

    सिरसा, जेएनएन। कोरोना काल तथा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गांव माधोसिंघाना निवासी युवा कुलदीप राजा जांदू युवा लीडरशिप व सोशल चेंज अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। कुलदीप को ये अवार्ड दहेज प्रथा व नशामुक्ति के खिलाफ प्रचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा 14 अप्रैल को दिल्ली के ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम में दिए जाएंगे। ग्रामीणों में भी कुलदीप को मिलने वाले सम्मान को लेकर खुशी का माहौल है। कुलदीप ने इसका श्रेय अपने युवा साथियों व ग्रामीणों को दिया है, जिनके सहयोग से वो आज इस मुकाम तक पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2014 में ग्रामीण आंचल रक्षा दल से जुड़ा

    कुलदीप जांदू ने बताया कि वर्ष 2014 में वह ग्रामीण आंचल रक्षा दल नाम की संस्था से जुड़ा। इसी वर्ष संस्था का रजिस्ट्रेशन भी करवाया। रजिस्ट्रेशन के बाद से लेकर वे लगातार पौधारोपण, रक्तदान, दहेज प्रथा, नशामुक्ति सहित अन्य सामाजिक कार्यों में भागीदारी कर युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 20 युवाओं की टीम है, जो समाजसेवा के सभी कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है। अब तक संस्था की ओर से दस रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं और वे स्वयं भी 29 बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीं दस हजार से अधिक पौधे संस्था द्वारा रोपित किए जा चुके हैं। कुलदीप ने बताया कि कोरोना काल में भी उनकी टीम ने 118 दिनों तक लगातार गांव को सैनिटाइज किया और लोगों को इस महामारी से बचाने में अह्म योगदान दिया।

    पिता से मिली समाजसेवा की प्रेरणा

    कुलदीप जांदू बताते हैं कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद जांदू गोसेवक है और वर्तमान में हरियाणा गौसेवा संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। पिता राजेंद्र जांदू के अंदर सेवा की भावना को देखकर ही मेरे मन में समाजसेवा की भावना उत्पन्न हुई। पिता से समाजसेवा का गुण लेकर समाजसेवा के कार्यों की दिशा में कदम बढ़ाया और संस्था व ग्रामीणों के सहयोग से आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। कुलदीप ने बताया कि अभी वह श्रीगंगानगर से एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा है। अपने पिता राजेंद्र प्रसाद से विरासत में मिले समाजसेवा रूपी इस पौधे को कुलदीप अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।

    फोटो: