Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप बिश्‍नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने जयपुर में मेहरीन कौर परीजादा के साथ की सगाई

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 02:23 PM (IST)

    हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे एवं आदमपुर से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की मेहरीन कौर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    भव्‍य बिश्‍नोई अपनी मंगेतर महरीन कौर के साथ सगाई रस्‍म के दौरान

    हिसार, जेएनएन। हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय चौधरी भजनलाल के बेटे एवं आदमपुर से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की मेहरीन कौर के साथ सगाई हो गई है। जयपुर के बिश्नगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में दोनों ने सगाई की। इस दौरान सगे संबंधियों सहित 170 लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कुलदीप बिश्नोई ने अपने स्टाफ को भी सगाई के लिए आमंत्रित किया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भव्य बिश्नोई ने अभिनेत्री व मॉडल मेहरीन कौर परीजादा से सगाई की है। मेहरीन कौर मूलत पंजाब जिले के बठिंडा की रहने वाली हैं। वह पंजाबी परिवार से है। भव्य बिश्नोई की जिस अलीला फोर्ट में सगाई हुई है वह जयपुर से करीब एक घंटे की दूरी पर मौजूद है। इसी फोर्ट में ही मेहमानों के रहने व ठहरने की व्यवस्था की गई थी।

    सुबह से ही सगाई के लिए परिवार के सभी सदस्य पहुंच गए थे। कुलदीप बिश्नोई, चंद्रमोहन बिश्नोई, दूड़ाराम बिश्नोई व उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। ढलती शाम के समय दोनों ने सगाई की। सगाई के दौरान राजस्थानी खाना परोसा गया। कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भव्य बिश्नोई की सगाई की फोटो पोस्ट भी की है।

    बता दें कि भव्‍य बिश्‍नोई इंटरकास्‍ट मैरिज कर रहे हैं और उनके इस फैसले को लेकर उनके ही समाज के कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए। मगर इस पर बहुत से लोगों ने यह भी कहा कि कौन किस से शादी करेगा यह सबका निजी फैसला है। खुद की जिंदगी का फैसला लोग खुद ही लेते हैं दूसरों की इच्‍छा से नहीं। इस मिली जुली प्रतिक्रिया के बीच भव्‍य बिश्‍नोई की सगाई हो चुकी है और अब वे जल्‍द ही शादी के बंधन में भी बंधेगे। भव्‍य बिश्‍नोई खुद भी एक बार चुनाव लड़ चुके हैं भले ही उनको जीत नहीं मिली मगर युवा नेताओं में उनकी खासी पहचान बन चुकी है।