Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuldeep Bishnoi ने इंटरनेट मीडिया पर Live आकर केजरीवाल पर लगाए शराब बांटकर भीड़ जुटाने के आरोप

    By Naveen DalalEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 08:25 PM (IST)

    हिसार के आदमपुर में अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने इंटरनेट मीडिया पर लाइव आकर जमकर निशाना साधा। इस उन्होंने कहा कि गुमराह और झूठ की दुकान आपके दिल्ली में चलती होगी मगर हरियाणा और आदमपुर में इस तरह की दुकान नहीं चलती।

    Hero Image
    कुलदीप बिश्नोई ने लाइव आकर केजरीवाल पर साधा निशाना।

    हिसार, जागरण संवाददाता। आदमपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने इंटरनेट मीडिया पर लाइव आकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब बांटकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया। कुलदीप ने कहा कि रैली से पहले शराब और पैसा बांटा गया। लोग मंडी में खुले में शराब पी रहे थे। मेरे पास इस तरह के वीडियो सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप बिश्नोई ने केजरीवाल पर लाइव आकर किया कटाक्ष

    कुलदीप ने कहा कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री आए और ढाई हजार की भीड़ भी नहीं जुटा पाए। अगर आप लोगों में गैरत है तो आपको तुरंत रिजाइन दे देना चाहिए। इन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बहुत जल्द इन लोगों का वहीं हश्र होगा जो एक भ्रष्टाचारी का होता है। मनीष सिसोदिया को देख लो कितने गंभीर आरोप इन पर दिल्ली में लगे हैं। जल्द ही सच्चाई जनता के सामने आएगी और ये लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं। अगर आपको सीख लेनी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेनी चाहिए।

    गुमराह और झूठ की दुकान चला रहा केजरीवाल- कुलदीप

    प्रधानमंत्री बड़ी ईमानदारी और मेहनत से इस देश को चला रहे हैं। मोदी जी की वजह से पूरे विश्व में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। देश के अंदर विकास की गंगा बह रही है। अगर आपको किसी मुख्यमंत्री से सीख लेनी है तो मनोहर लाल से लेनी चाहिए। आपके ऊपर तो दुनिया जहान भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। मगर मनोहर पर भ्रष्टाचार के आरोप आज तक नहीं लगे। वह आठ साल से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। वह आए दिन कुछ ना कुछ नया प्रदेश के लिए कर रहे हैं। यह गुमराह और झूठ की दुकान आपके दिल्ली में चलती होगी मगर हरियाणा और आदमपुर में इस तरह की दुकान नहीं चलती। मैं पुन: आदमपुर, हिसार और हरियाणा के लोगों को बधाई देता हूं कि ऐसे दोगले आदमी को इन्होंने नकारा।